Akshay Kumar Special: बालीवुड में खान बदर्स के अलावा भी अक्षय कुमार की भी बोलबाला है। सुपर-डुपर हिट फिल्में देने वाले स्टार के करियर में भी कुछ ऐसा है, जिनको वो पूरा करने के लिए तरसते हैं। 33 से 35 साल के फिल्मी करियर में जिस शख्सियत ने 100 से भी ज्यादा फिल्में बनाई हो और फिर भी अपने शानदार रिकॉर्ड में कुछ ऐसा करने के लिए तरस रहे है अक्षय कुमार। जिनको जानकर आप भी कहेंगे कि बताओ.. क्या बात है, चलिए जानते है
बिजी एक्टर अक्षय
अक्षय कुमार का बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरहिट के साथ बिजी एक्टर्स की टॉप लिस्ट में शामिल हैं और वो पिछले 3 दशक से लगातार फिल्में किए जा रहे हैं। अपने करियर के बेहद ही ज्यादा बिजी स्कैड्यूल में वो अपने परिवार को भी कम समय दे पाते हैं। अक्षय कुमार हर साल 4 से 5 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज करते हैं और अक्षय कुमार यानी कि अक्की सालभर शूटिंग करते रहते हैं और हर फ्लेवर की मूवी को दर्शको के लिए बनाते हैं।
हर साल फिल्म
अक्षय कुमार के का 33 साल का फिल्मी करियर हो चुका है, लेकिन वो एक रिकॉर्ड अभी तक नहीं बना पाए हैं। इस 33 साल के करियर में अक्षय कुमार ने सभी दर्शकों की पसंद का ध्यान रखते हुए हॉरर फिल्मे, इमोश्नल मूवी, फैमिली मूवी बनाई है। IMDB की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार 111 फिल्में अब तक कर चुके हैं और फिर भी उनके हिस्से में अभी तक एक भी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं आई है।
हिट और सुपरहिट का आंकड़ा
रिपोर्ट की मानें तो अक्षय कुमार नें 4 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और इसके अलावा 12 सुपरहिट फिल्में भी शामिल हैं। इन 12 सुपरहिट फिल्मों में एक से बढ़कर एक एक्टिंग अंदाज आपको देखने को मिलेगा। इसके अलावा अक्षय के फिल्मी ग्राफ में 18 हिट फिल्में शामिल हैं और 6 सेमी हिट फिल्म भी शामिल की गई है और एवरेज फिल्म करीब 15 हैं। 18 हिट और 6 सेमी फिल्मों में शामिल है
इसलिए तरसते है अक्षय कुमार
अक्षय कुमार के हिस्से में फ्लॉप फिल्मों की भी कोई कमी नहीं है, जबकि पिछले कई सालों से उन्हें बड़ी हिट फिल्म की तलाश है। इस बात को लेकर ही अक्षय कुमार काफी परेशान रहते हैं कि उनको कोई बड़ी हिट मूवी जल्दी ही मिल जाए।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google शळews , Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।