Winter Gadgets: सर्दियां अब शुरू हो चुकी है और मौसम विभाग की माने तो इस साल कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना भी जताई जा रही है और ऐसे में अगर आप इस ठंड के मौसम में बचना चाहते हैं तो खुद को गर्म और आरामदायक रखने के लिए आज हम आपको कुछ बेहतरीन गैजेट्स के बारे में जानकारी देंगे। बाजार में अब कुछ ऐसे स्पेशल गैजेट्स अवेलेबल है जो कम कीमत में आपको ठंड़ से बचा देंगे। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर से आप इन विंटर गैजेट्स को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं।
हीटिंग बेड और स्मार्ट रॉड
ठंड के मौसम में मिलने वाले इन गैजेट्स की खासयित ये है कि कीमत में तो कम है ही साथ ही आप इनको साथ एक जगह से दूसरी जगह पर आराम से ला-ले जा सकते हैं।
1. Climate Protect Cover
क्लाईमेट प्रोटेक्ट कवर बेहद ही शानदार डिवाइस है और इसकी डिस्काउंट कीमत की बात करें तो सिर्फ 899 रुपये में आप इसको खरीद सकते है। इसके अलावा इसका कवर बाहर से सिल्वर रंग का है और अंदर से पूरी तहर ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
2. Warmland Electric Bed Warmer
ये वॉर्मर हमेशा गर्म ही रहता है और इस डिवाइस की ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर बात करें तो 57 प्रतिशत डिसकाउंट के साथ ये सिर्फ केवल 858 रुपये में आप खरीद सकते हैं।
3. CAPITAL Instant Water Geyser 1 L
कैपिटल वॉटर इन्सटैंट गीजर की कैपसिटी 1 लिटर की है और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से इसे आप 54 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,149 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा लुक वाईज भी यह काफी स्लिम है।
4. AGARO LR2007 Lint Remover
लिंट रिमूवर बेहद ही उपयोगी और इसकी मदद से आप स्वेटर, पजामों समेत अन्य कई विंटर कपड़ो में से आसानी से लिंट रिमूव कर सकते हैं, लिंट रिमूवर को डिस्काउंट के साथ आप मात्र 783 रुपये में खरीद सकते हैं।
5. Havells Immersion heater
हैवल्स कंपनी का इमर्सन हीटर काफी ही बेहतरीन है और बेहद ही उपयोगी भी है। आप इस डिवाइस को अमेजन से खरीद सकते हैं और डिस्काउंट का फायदा उठाने के बाद आप इसको केवल 1,460 रुपये में खरीद सकते हैं।
Also Read this:- http://Photography Tips on Occasion: दिवाली-छठ पर्व पर खींचनी हैं यादगार फोटो, तो ये 5 टिप्स आएंगी आपके बेहद काम
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google शळews , Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।