Karan Johar Anger At Trollers: फिल्म मेकर्स करण जौहर को अक्सर ही ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। करण जौहर बिना शादी के ही दो बच्चों के पिता हैं। करण और उनकी मां दोनों बच्चों की परवरिश करते हैं। शादी ना करने को लेकर करण जौहर को ट्रोलर्स की कड़वी बातें सुननी पड़ती है। इस बार ट्रोलर्स ने उनकी मां को लेकर ऐसी बात बोल दी जिसे सुनकर किसी भी बेटे को बुरा लग सकता है। करण जौहर को उनकी मां के बारे में गलत बात सुनकर काफी बुरा लगा और उन्होंने ट्रोलर्स अपना गुस्सा जाहिर कर दिया। आईए जानते हैं ट्रोलर्स करण की मां के बारे में क्या कहा जो उन्हें इतना बुरा लगा…
फिल्म मेकर करण जौहर को अपने हार्मोनल इमोशन्स के चलते लंबे समय से ही ट्रोलिंग का शिकार बनाया जाता रहा है। मगर करण इन ट्रोलिंग से कभी हताश नहीं हुए और सभी को नजरंदाज कर आगे बढ़ते रहें हैं। सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग और उन्हें मिलने वाली नकारात्मकता के बारे में बात करने से वो कभी नहीं कतराते हैं। कई बार करण ट्रोलर्स की क्लास भी लगा देते हैं। इस बार करण ने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है।
बहू को टाइमपास कहने पर भड़के करण
दरअसल, एक यूजर ने फिल्म निर्माता करण जौहर को अपनी मां के टाइमपास के लिए घर में बहू लाने को कह दिया। इस कॉमेंट से करण ट्रोलर पर जमकर भड़क गए। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट साझा करते हुए ट्रोल्स पर जवाब दिया। करण की ये इंस्टा स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग इस बार करण का सपोर्ट कर रहे हैं।
ट्रोलर ने करण की पोस्ट में लिखा था, ‘बहू ला दो मां के लिए, उनका टाइम पास नहीं होता।’ ट्रोलर की यह टिप्पड़ी करण को पसंद नहीं आई। सोशल मीडिया करण ने अपना गुस्सा जताते हुए यूजर पर भड़क गए। ट्रोलर की आलोचना करते हुए करण ने कहा कि कोई भी बहू टाइम पास के लिए नहीं होती है। किसी की मां के लिए बहू टाइम पास नहीं है। बहुओं की अपनी पहचान होती है।
करण जौहर ने लिखा, ‘सभी ट्रोल्स, मेरे जीवन विकल्पों और मेरे रहने के तरीके के बारे में मुझे मिलने वाली गालियों और आलोचनाओं में से मुझे इस तरह की टिप्पणियां सबसे अधिक आक्रामक लगती हैं। सबसे पहले, किसी भी बहू को किसी की मां के लिए टाइम पास नहीं होना चाहिए, बहू व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से वह जैसे चाहे अपना समय गुजार सकती है।’
करण बोले – ‘बहू टाइमपास नहीं होती’
करण ने आगे लिखा, ‘इसके अलावा मैं सभी से कहना चाहूंगा कि मेरी मां मेरे साथ मेरे बच्चों यश और रूही की देखभाल करती हैं और उन्हें किसी टाइमपास की जरूरत नहीं है, उनसे मिले प्यार से उनका जीवन पूरा हो गया है और हम इसे पूरे दिल से वापस देने की पूरी कोशिश करते हैं। जो कोई भी मेरे रिश्ते की स्थिति के बारे में चिंतित है, उसके लिए बहू लाना कोई विकल्प नहीं है। मेरे बच्चे भाग्यशाली हैं कि मेरी मां ने हम सभी का मार्गदर्शन किया और जीवन में अगर मुझे कोई साथी मिला तो मैं उन्हें कहूंगा कि मेरा खालीपन भरो, किसी और का नहीं।’
पहले भी करण हुए हैं ट्रोल
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब करण जौहर को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। इससे पहले भी करण जौहर को कई बार लोगों के अप्रिय कमेंट सुनने को मिले हैं। करण जौहर की शादी न करने को लेकर उन्हें काफी ज्यादा परेशान किया जाता है। मगर करण जौहर ने कभी भी नकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी। आज करण जौहर ने बॉलीवुड में एक नहीं बल्कि 200 से ज्यादा फिल्में सुपरहिट दी हैं। करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली फिल्मों में काम करने के लिए बड़े से बड़े एक्टर भी तरसते हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे