Home मनोरंजन Naseeruddin Shah : नसीरुद्दीन शाह की दूसरी पत्नी रत्ना पाठक पर बना...

Naseeruddin Shah : नसीरुद्दीन शाह की दूसरी पत्नी रत्ना पाठक पर बना था धर्म परिवर्तन का दबाव

Naseeruddin Shah : जब नसीरूद्दीन शाह की मां को रत्ना पाठक और उनके रिश्ते की बात पता चली तो उनकी मां ने कहा कि रत्ना को धर्म परिवर्तन करना होगा और मुस्लिम धर्म अपनाना होगी।

Naseeruddin Shah : अभिनेता नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के उम्दा कलाकार हैं। नसरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इन फिल्मों में नसीरुद्दीन शाह ने बतौर एक्टर और विलेन के तौर पर भूमिका निभाई है। अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपने पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा का विषय बने रहते थे। नसीरुद्दीन शाह ने अपनी पहली शादी उम्र में बड़ी तलाकशुदा मनारा सीकरी से की थी। उनकी यह शादी ज्यादा लंबी नहीं चली थी। इसके बाद नसीरुद्दीन शाह ने अभिनेत्री रत्ना पाठक के साथ दूसरी शादी कर ली थी। रत्ना पाठक को अपना नया पार्टनर बनने के बाद भी नसीरुद्दीन शाह की जिंदगी से परेशानियां नहीं खत्म हुई। नसरुद्दीन शाह की मां ने रत्ना पाठक पर अपना धन परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने लगी थी…

लव मैरिज के बाद भी टूट गई पहली शादी 

अभिनेता सीरुद्दीन शाह ने सबसे पहले अपने से 15 साल बड़ी लड़की से शादी की थी बता दें वह लड़की और कोई नहीं मनारा यानि परवीन मुराद थी। परवीन मुराद इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सुरेखा सिकरी की बहन थी, जो पहले से दो बच्चों की मां और तलाकशुदा थी। नसीरुद्दीन ने मनारा को पसंद किया था लेकिन नसीरुद्दीन के परिवार वाले उनकी शादी के लिए राजी नहीं थे। काफ़ी जद्दोजहद के बाद उन्होंने शादी के लिए मना ही लिया और दोनों की शादी हुई। नसीरुद्दीन को परवीन ( मनारा ) से एक बेटी है, जिसका नाम हीबा शाह है। अपनी शादी की वजह से वे काफी सुर्खियों में बने रहे थे लेकिन इनकी शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाई। कुछ सालों बाद ही नसीरूद्दीन शाह ने परवीन से तलाक ले लिया और दोनों अलग हो गए।

तलाक के बाद हुआ था रत्ना से प्यार 

नसीरूद्दीन शाह ने परवीन से तलाक लेने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। फिल्मों में उन्हें काफ़ी कामयाबी मिली। इस दौरान नसीरूदीन की मुलाकात रत्ना पाठक से हुई। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया। लेकिन दोनों का धर्म अलग होने के चलते शादी में काफ़ी दिक्कते हुई।

मां ने रखी थी धर्म परिवर्तन की शर्त 

जब नसीरूद्दीन शाह की मां को रत्ना पाठक और उनके रिश्ते की बात पता चली तो उनकी मां ने कहा कि रत्ना को धर्म परिवर्तन करना होगा और मुस्लिम धर्म अपनाना होगी। हालंकि रत्ना के धर्म परिवर्तन के लिए नसीरूदीन नहीं माने और उन्होंने बिना धर्म परिवर्तन के ही रत्ना से शादी कर ली। इस वज़ह से नसीरूद्दीन की मां काफी समय तक उनसे नाराज़ रही। लेकिन बाद में वो शादी के लिए मान गई। 

फिल्मों में मां का रोल करती हैं रत्ना 

बॉलिवुड में आज भी नसीरूद्दीन और रत्ना की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं। इस जोड़ी को अभी तक दर्शकों का बहुत प्यार मिलता है। दोनों के फिल्मी करियर की बात करें तो रत्ना पाठक अभी भी कुछ फिल्मों में मां का रोल निभाते हुए नजर आती हैं। जबकि नसीरूद्दीन शाह बॉलीवुड से दूर रहते हैं।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version