Home मनोरंजन Rakhi Sawant Birthday: कभी वेटर का किया करती थी काम, अब कर...

Rakhi Sawant Birthday: कभी वेटर का किया करती थी काम, अब कर रही हैं बाॅलीवुड में राज

Rakhi Sawant Birthday: राखी सावंत ने एक बार गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी और दूसरी बार निकाह किया था। यहां तक कि राखी ने प्यार के लिए अपना धर्म बदल लिया था....

Rakhi Sawant Birthday
Rakhi Sawant Birthday

Rakhi Sawant Birthday: बॉलीवुड की दुनिया में राखी सावंत की एक अलग पहचान है। बेबाक अंदाज की वजह से राखी की बॉलीवुड में अलग जगह है। राखी अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। राखी की शुरुआती जिंदगी उतार चढ़ाव से भरी रही और यहां तक कि उन्होनें वेटर का काम भी किया था।

आइए जानते है उनके करियर से जुड़ी कुछ बातें

राखी सावंत का जन्म 25 नवम्बर 1978 को हुआ था। आपको बता दें कि उनका असली नाम नीरू भेड़ा है। उनकी मां ने कॉन्सटेबल आनंद सावंत से दूसरी शादी की थी। इसके बाद राखी अपने दूसरे पिता का सरनेम लगाने लगी। बचपन में राखी ने गरीबी के दिन देखे।

Rakhi Sawant Birthday: फिल्मी दुनिया ने किया आकर्षित

राखी को फिल्मी दुनिया अपनी ओर खुब आकर्षित करती थी और वह यहां पैर जमाना चाहती थीं। 1997 में उन्हें फिल्म ‘अग्निचक्र’ मिली, इसके लिए उन्होंने अपना नाम रूही सावंत रख लिया था। इसके बाद उन्होंने ‘जोरू का गुलाम’, ‘जिस देश में गंगा रहता है’ में काम किया। फिर उन्होंने ‘नच बलिए’ में परफॉर्म किया। 2003 में ड्रामा क्विन ने फिल्म ‘चुरा लिया है तुमने’ में आइटम नम्बर के लिए ऑडिशन दिया। राखी ने चार बार इस आइटम नम्बर के लिए ऑडिशन दिया था तब जाकर यह गाना मिला था।

Rakhi Sawant Birthday: मोहब्बत है मिर्ची गानें ने दिलाई राखी को फेम
बता दें कि 2003 में जब राखी ने ‘मोहब्बत है मिर्ची’ में अपना डांस दिखाया तो उन्हें खुब पसंद किया। हिमेश रेशमिया ने इस गाने को कम्पोज किया था और यह गाना हिट साबित हुआ था। इस गानें के बाद राखी को फिल्मों में छोटे किरदार मिलने लग गए थे। 2005 में राखी म्यूजिक वीडियो ‘परदेसिया’ में नजर आईं और यह गाना भी हिट साबित हुआ था।

Rakhi Sawant Birthday: गुपचुप तरीके से रचाई थी शादी, दूसरी बार किया निकाह 

राखी सावंत ने एक बार गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी और दूसरी बार निकाह किया था। यहां तक कि राखी ने प्यार के लिए अपना धर्म बदल लिया था। उन्होंने रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में अपने पहले पति रितेश को सबसे परीचित करवाया था। राखी ने यह भी बताया कि उन्होंने रितेश से पहले ही शादी कर ली थी।

आपको बता दें कि सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ से बाहर निकलने के बाद राखी और रितेश ने अपने रास्ते अलग कर लिए। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाया था। राखी सावंत ने पिछले साल 2022 में खुलासा किया था कि वह आदिल दुर्रानी को डेट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के निकाह की तस्वीरें भी खुब वायरल हुई थी। राखी ने यह भी बताया कि अब उन्होंने अपना धर्म बदल लिया है और उनका नाम फातिमा है। लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चल सका। राखी सावंत ने मारपीट और अन्य आरोप लगाकर आदिल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version