Home मनोरंजन Rakhi Sawant Childhood : बचपन में कचरे के डिब्बे से खाती थी...

Rakhi Sawant Childhood : बचपन में कचरे के डिब्बे से खाती थी जूठन, आज इर्द-गिर्द घूमते हैं पैपेराजी

Rakhi Sawant Childhood : इस सेलिब्रिटी का असली नाम नीरू भेदा है। यह छोटी बच्ची भूखी सड़कों पर दिन-रात घूमते घूमते कचरे के डिब्बे से जूठन खाकर पेट भरती थी।

Rakhi Sawant Childhood : बॉलीवुड में काम पाने के लिए एक्ट्रेस और एक्टर्स को कई ऐसे मोड़ से गुजरना पड़ता है जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है। बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं जिन्होंने भिखारी से भी बदतर जिंदगी जी है। मगर जिद और मेहनत के चलते आज वो पैपेराजी के फेवरेट स्टार्स बन चुके हैं। इन स्टार्स ने कभी घरवालों की मर्जी के बगैर बॉलीवुड में कदम रखा था। इनमें कुछ को तो कामयाबी मिली मगर कुछ आज भी काम की तलाश में अटपटे कारनामे करते रहते हैं।

आज हम ऐसे ही एक सेलिब्रिटी के बचपन के बारे में बात कर रहे हैं, जो बहुत छोटी उम्र में ही घर से भाग गई थी। इस सेलिब्रिटी का असली नाम नीरू भेदा है। यह छोटी बच्ची भूखी सड़कों पर दिन-रात घूमते घूमते कचरे के डिब्बे से जूठन खाकर पेट भरती थी। आज यह बच्ची 45 साल की हो चुकी है और अपनी निजी जिंदगी के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं….

नीरू भेदा है राखी सांवत का असली नाम

यह बच्ची कोई और नहीं बल्कि कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत हैं। राखी सावंत का असली नाम नीरू भेदा है। जिन्होंने लाइमलाइट में आने के बाद अपना नाम राखी सावंत रख लिया था। राखी सावंत का बचपन काफी दुर्भाग्यपूर्ण गुजरा है। एक समय ऐसा था जब छोटी उम्र में घर से पैसे चुराकर राखी सावंत एक्ट्रेस बनने के लिए मुंबई पहुंची थी। अजनबी शहर में छोटी राखी पेट भरने के लिए कचरे के डब्बे से लोगों का जूठन खाकर पेट भरती थी।

पड़ोसियों के कचरे से खाती थी खाना

साल 2019 में राजीव खंडेलवाल के चैट शो ‘जज्बात’ में उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को बयां किया था। शो के दौरान उन्होंने वो पल याद किए। एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी मां ने उन्हें बताया था कि जब वे बच्ची थीं तो वे अक्सर अपने पड़ोसियों के फेंके गए कचरे में से खाना चुन लिया करती थीं, ये सुन खुद राजीव खंडेलवाल भी शॉक्ड हो गए थे।

 

पुलिस में थे राखी के पिता

राखी के पिता पुलिस में कांस्टेबल थे। और उनकी मां एक अस्पताल में आया का काम करती थी। शो के दौरान एक्ट्रेस ने कहा थी कि उन्हें अपने इतिहास के बारे में बात करना पसंद नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में किसी ने भी डांस और एक्टिंग में उनकी सराहना कभी नहीं की और तो और इसके लिए एक्ट्रेस को काफी मार भी खानी पड़ती थी।

पैसे चुराकर घर से भागी थी राखी

राखी ने बताया था कि उनके माता-पिता उनकी शादी कर देना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इसका विरोध किया। उन्होंने बताया था कि मैं ये कहकर घर से भाग गई थी कि मैं बिल्कुल भी शादी नहीं करना चाहती। मेरे परिवार में किसी को भी एक्टिंग या फोटोशूट के बारे में कुछ भी नहीं पता था, लेकिन जब मैं फिल्मों में आई, तो मैं बस यहां काम करना चाहती थी। राखी ने बताया था कि मैं ऑडिशन के लिए जाती थी और काम मांगती थी और कहती थी कि मैं एक्टिंग करूंगी, लेकिन मैं हमेशा झूठ बोलती रहती थी, मुझे नहीं पता था कि एक्टिंग कैसे करनी है। फिर मैंने पैसे चुराए, घर से भाग गई। क्योंकि मैं हीरोइन बनना चाहती थी।

पति आदिल को लेकर खूब किया ड्रामा

लोग राखी को बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ के नाम से जानते हैं। राखी सावंत अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी छाई रहती हैं। राखी ने पहली शादी रितेश से की, लेकिन महीनों तक पति के नाम को छुपाए रखा। पति से अलग हुई तो फिर न घर बसाने का बातें की, लेकिन फिर प्यार हुआ, शादी के लिए धर्म तक बदल दिया। आदिल खान से शादी की लेकिन फिर एक्ट्रेस ने आदिल पर मारपीट के आरोप लगाए। इतना ही नहीं, आदिल को जेल भी जाना पड़ा था। जेल से आने के बाद दोनों ने जमकर एक दूसरे पर कीचड़ उछाला था। अब राखी के पति आदिल शर्लिन चोपड़ा के साथ दिखाई पड़ते हैं। जबकि राखी सावंत फिर से ड्रामा क्वीन बनाकर छपरा जी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती हैं।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version