Home गैजेट्स शानदार लुक के साथ Vivo X90 Pro लॉन्च, स्मार्ट कैमरे के साथ...

शानदार लुक के साथ Vivo X90 Pro लॉन्च, स्मार्ट कैमरे के साथ बिंदास फीचर्स

Vivo X90 Pro: वीवो अपने न्यू स्मार्ट फोन के साथ पेश होकर छुड़ा रहा है ओप्पो और वीवो के न्यू फोन के पसीने.

Vivo X90 Pro: वीवो फोन निर्माता कंपनी हमेशा से अपने नए नए हैंडसेट लॉन्च कर सबके दिलों में जगह बना रहे है. ऐसे में आए दिन वीवो के न्यू न्यू हैंडसेट लॉन्च होते हुए ओप्पो और वन प्लस तक को पीछे कर रहे है सेल्स के मामले में. इस बार वीवो ने लॉन्च किया है अपना Vivo X90 Pro 5G Smartphone

इस फोन का लुक काफी किलर और आकर्षित दिया गया है. इसके अलावा फोन में बिंदास कैमरे मौजूद है जो वीडियो और फोटो के लिए दिए है. इसके अलावा इस फोन का बैटरी बैकअप काफी अच्छा रिस्पांस देने वाला है. अगर आप भी इस फोन को लेने वाले है तो आइए जानिए इस फोन की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे.

कीमत की जानकारी जानें

सबसे पहले आपको वीवो के इस वीवो (Vivo X90 Pro) फोन की कीमत भी बता देते है. इस फोन के 8 GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप केवल 59,999 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकते है. वही इसका दूसरा वेरिएंट जो की 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ है इसकी कीमत 63,999 रुपये तक पढ़ने वाली है. साथ ही इसमें अपको अमेजिंग कलर ऑप्शन भी दिए जा रहे है. जो की एस्टेरॉयड ब्लैक और ब्रीज ब्लू कलर के साथ है.

बैटरी लाइफ डिटेल्स

बैटरी की जानकारी दे तो आपको बता दें इसमें आपको तगड़ी वाली दमदार 4,870mAh की बैटरी दी जा रही है. यह बैटरी आपको 120 वॉट की फास्ट चार्जर सपोर्ट में मिलेगी.

कैमरा क्वालिटी

कैमरा इसका आपको बिंदास और बेहतरीन क्वालिटी वाला दिया जा रहा है. इसके अंदर आपको 50 megapixel का प्राइमरी कैमरा सेंसर वाला लेंस दिया गया है. इसके अलावा इसका दूसरा कैमरा भी 50 megapixel Sony IMX758 सेंसर के साथ दिया है. तीसरा कैमरा इसका 12 megapixel का मौजूद है. साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 32 megapixle का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.

Nokia 7610 Pro Mini करेगा वीवो और ओप्पो की छुट्टी, जानें फीचर्स और कीमत की डिटेल्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

Exit mobile version