Home मनोरंजन Filmfare Awards 2024: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस...

Filmfare Awards 2024: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड्स, ’12th फेल’ के नाम भी कई ट्रॉफी

69th Filmfare Awards Winners List: गुजरात पर्यटन के साथ आयोजित 69वें ह्युंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 का आयोजन 'गिफ्ट सिटी' गुजरात में किया गया। अवॉर्ड्स समारोह 28 जनवरी को संमाप्त हुआ जिसकी मेजबानी करण जौहर, आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल ने की

69th Filmfare Awards Winners List: गुजरात में आयोजित 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को उनकी फिल्म ‘एनिमल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया। इस साल सर्वश्रेष्ठ फिल्म और डायरेक्टर के खिताब के लिए विधु विनोद चोपड़ा की ’12th फेल’ को चुना गया है। गुजरात पर्यटन के साथ आयोजित 69वें ह्युंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 का आयोजन ‘गिफ्ट सिटी’ गुजरात में किया गया। अवॉर्ड्स समारोह 28 जनवरी को संमाप्त हुआ जिसकी मेजबानी करण जौहर, आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल ने की।

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में अभिनय के लिए शबाना आजमी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्मफेयर सम्मान से नवाजा गया। जबकि करण जौहर निर्देशित इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ डॉयलॉग और ‘झुमका गिरा रे’ गाने के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का सम्मान भी मिला। अभिनेता विक्की कौशल यूं तो सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की कैटेगरी के लिए नामित थे, लेकिन उन्हें शाहरुख खान की ‘डंकी’ में एक्टिंग के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के खिताब से संतोष करना पड़ा।

इस साल ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी तीन बड़ी हिट देने के बावजूद किंग खान इस बार विजेताओं की लिस्ट में जगह नहीं बना पाए। हालांकि उनकी फिल्म ‘जवान’ को बेस्ट vfx और एक्शन के लिए अवश्य चुना गया। ‘एनिमल’ ने सर्वश्रेष्ठ संगीत एलबम, पार्श्व संगीत का अवार्ड अपने नाम किया वहीं फिल्म के गीत ‘अर्जन वैली’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गायक का सम्मान भूपेंद्र बब्बल के नाम रहा।

ये भी पढ़ें- Big Boss 17 Winner: विनर बने मुनव्वर फारूकी, जीत लिया बिग बॉस 17 का खिताब

फिल्म ’12th फेल’ के लिए अभिनेता विक्रांत मैसी ने बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता। फिल्म ने पटकथा और संपादन कैटेगरी में भी ट्रॉफी हासिल की। बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) की ट्रॉफी रानी मुखर्जी (‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’) और शेफाली शाह (‘थ्री ऑफ अस’) ने शेयर की। जबकि ‘थ्री ऑफ अस’ के निर्देशक अविनाश अरुण धावरे ने फिल्म की सिनेमैटोग्राफी के लिए सम्मान प्राप्त किया।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे।

Exit mobile version