Ranbir Kapoor on Animal : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का फिल्मी करियर शुरू से ही खास नहीं रहा है। मगर कुछ साल पहले आई फिल्म संजू में रणबीर कपूर ने अब तक का सबसे बेहतरीन अभिनय किया था। इसके रणबीर को बड़े बैनर की फ़िल्में ऑफर होने लगी। मगर उनकी इन फिल्मों में से ‘शमशेरा’ सुपरफ्लॉप रही और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को औसत सफलता मिली। जबकि उनकी सबसे बड़े बजट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ हिट रही। अब रणबीर कपूर फिल्म एनिमल में नज़र आयेंगे। मगर क्या आप जानते हैं, कभी रणबीर ने एनिमल के निर्देशक संदीप रेड्डी को उनकी फिल्म फ्लॉप होने की चुनौती दे डाली थी।
रणबीर ने संदीप रेड्डी को दे थी चुनौती
दरअसल, रणबीर कपूर इंडस्ट्री में मनमौजी अभिनेताओं में गिने जाते हैं। ऐसा इसलिए है कि क्योंकि वह स्टार किड्स हैं। रणबीर का पूरा खानदान फ़िल्मी हस्तियों से भरा रहा। लगातार फ्लॉप फ़िल्में देने वाले रणबीर कपूर ने कभी निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा को एक चुनौती दी थी। साल 2019 में आई संदीप रेड्डी की फिल्म कबीर सिंह तो सभी के याद होगी। उस वक्त रणबीर ने संदीप से कहा था, ‘मैं चुनौती देता हूं कि कबीर सिंह फ्लॉप हो जाएगी।’
‘कबीर सिंह’ को बताया था फ्लॉप फिल्म
रणबीर कपूर ने निर्देशक संदीप रेड्डी को चुनौती इसलिए दी थी क्योंकि कबीर सिंह की कहानी उनकी ही फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की कॉपी थी। रणबीर ने कहा कि अर्जुन रेड्डी मुझे बहुत अच्छी लगी थी। मुझे लगा कि इससे बेहतर लव स्टोरी कोई बन ही नहीं सकती। फिर संदीप ने वही कहानी ‘कबीर सिंह’ में बनाई तो मैंने कहा कि ये फिल्म हिट हो ही नही सकती। ये मेरी चुनौती है। मुझे लगा था कि ‘अर्जुन रेड्डी’ के कलाकारों का जो अभिनय है, जो संगीत है वह दोबारा हो ही नहीं पाएगा। लेकिन, उन्होंने इसे फिर कर दिखाया। संदीप रेड्डी की फिल्म कबीर सिंह सुपर हिट हुई थी।
‘एनिमल’ ऑफर हुई तो शॉक हो गए थे रणबीर
अब जब निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने रणबीर कपूर को उनकी फिल्म एनिमल ऑफर की तो रणबीर को जोर का झटका लगा। इस पर रणबीर ने कहा, ‘ये मेरा सौभाग्य है कि उनके जैसे निर्देशक ने मुझे ये फिल्म ऑफर की। जो हर चैलेंज को पूरा करते हैं।’ रणबीर ने बताया मीडिया को बताया कि कोई साढ़े तीन साल पहले जब इस फिल्म के लेखक-निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने मुझे ये कहानी सुनाई थी तो मुझे याद है कि कहानी सुनना खत्म करते ही मैं कुछ बोल ही नही पाया। मैं सीधे अपने बाथरूम गया और खुद को शीशे देखते हुए सोचने लगा कि मैं ये कर पाऊंगा कि नहीं। ये एक ऐसा किरदार है जो मैंने पहले कभी सुना नहीं था।
Animal पर रणबीर का Reaction
फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर एक अलग अंदाज में दिखाई देने वाले हैं। इस अनुभव को लेकर रणबीर कपूर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि एनिमल में बहुत ही अद्भुत अनुभव रहा। संदीप मेरे हिसाब से ये इतने वास्तविक लेखक और निर्देशक हैं कि इस फिल्म का कोई भी लम्हा, कोई भी दृश्य ऐसा नहीं है जो पहले मैंने कहीं भी, कभी भी महसूस किया हो। हम सब शूटिंग के दौरान बातें भी करते थे कि ये सब जरूर संदीप के निजी जीवन में हुआ होगा, नहीं तो इतना सब इनके पास आता कहां से है। हम जैसे कलाकार मरते हैं कि ऐसी फिल्म में काम करें, ऐसे निर्देशक के साथ काम करें।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।