Home मनोरंजन Saif Ali Khan : दो बच्चों के पिता थे फिर भी बच्चे...

Saif Ali Khan : दो बच्चों के पिता थे फिर भी बच्चे पैदा करने के लिए की थी करीना से शादी

Saif Ali Khan : सैफ अली खान को बच्चों से काफी लगाव है और उन्हें और बच्चे चाहिए थे। क्योंकि सारा और इब्राहिम बड़े हो चुके थे। एम

Saif Ali Khan : बॉलीवुड अभिनेता और पटौदी खानदान के छोटे नवाब सैफ अली खान ने दो शादियां की हैं। सैफ अली खान ने दोनों ही शादियां लव मैरिज की। पहली शादी से सैफ अली खान को अमृता सिंह से दो बच्चे हैं। मगर जानकर हैरानी होगी कि सैफ अली खान ने करीना कपूर से दूसरी शादी बच्चों के लिए ही की थी। दरअसल सैफ अली खान को और बच्चे चाहिए थे इसलिए उन्होंने करीना कपूर से 5 साल तक रिलेशनशिप रखने के बाद शादी कर ली थी। करीना कपूर से सैफ अली खान को दो बच्चे हैं। इस तरह पटौदी खानदान के छोटे नवाब अब कुल चार बच्चों के पिता हैं। सैफ अली खान के बच्चों के लिए करीना से शादी करने के बारे में खुद करीना कपूर ने खुलासा किया है।

पहली पत्नी से की थी लव मैरिज

अमृता सिंह और सैफ अली खान ने साल 1991 में एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी की थी। दोनों की शादी बेहद गुपचुप अंदाज में हुई थी। क्योंकी दोनों ही अलग धर्म के थे। लेकिन प्यार ये सब देखकर नहीं होता। दोनों एक दूसरे को दिल दे चुके थे और हर हाल में एक होना चाहते थे। ऐसे में उन्हें डर था कि परिवार उनके रिश्ते पर कैसे रिएक्ट करेगा और शायद कुबुल भी ना कर पाए लिहाजा उन्होंने चुपचाप शादी के बंधन में बंधने के बारे में सोचा। बता दें कि उस वक्त करीना करीब 11 साल की थीं।

10 साल छोटी करीना से हुआ प्यार

करीना कपूर खान और सैफ अली खान की शादी को अब एक दशक से ज्यादा हो गया है। 2012 में करीना कपूर ने सैफ अली खान से शादी की थी। शादी से पहले करीना कपूर ने सैफ अली खान को 5 साल तक डेट किया था और दोनों लिन विन में रह रहे थे। बता दें कि सैफ अली खान से करीना कपूर दस साल छोटी हैं। दोनों कपल में उम्र का फासला होने के बाद भी इनकी बॉन्डिंग कमाल की है। करीना और सैफ की खुशनुमा शादीशुदा जिंदगी की एक वजह ये भी है कि दोनों एक-दूसरे को काफी स्पेस देते हैं।

पहली पत्नी से हैं दो बच्चे

सैफ अली खान को पहली पत्नी अमृता सिंह से दो बच्चे हैं। सैफ अली खान की बेटी का नाम सारा अली खान और बेटे का नाम इब्राहिम खान हैं। सैफ अली खान की बेटी सारा खान सारा अली खान अब बड़ी हो चुकी और फिल्मों में काम भी करने लगी हैं। सारा अली खान ने कई हिट फिल्मे भी दी हैं।

बच्चे पैदा करने के लिए की थी दूसरी शादी

करीना कपूर खान ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने और सैफ अली खान ने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला केवल इसलिए किया क्योंकि वे एक साथ बच्चे पैदा करना चाहते थे। करीना कपूर ने बताया कि सैफ अली खान को बच्चों से काफी लगाव है और उन्हें और बच्चे चाहिए थे। क्योंकि सारा और इब्राहिम बड़े हो चुके थे और सैफ को लाड प्यार करने के लिए छोटे बच्चे चाहिए थे। आज सैफ अली खान को करीना कपूर से भी दो बच्चे हैं। साल 2012 में करीना कपूर ने तैमूर को जन्म दिया था। वहीं इसके बाद साल 2021 में करीना कपूर में छोटे बेटे जहांगीर (जेह) को जन्म दिया था। 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version