Home मनोरंजन Sara Khan Wedding: रामायण के लक्ष्मण की बहू बनी ये पॉपुलर मुस्लिम...

Sara Khan Wedding: रामायण के लक्ष्मण की बहू बनी ये पॉपुलर मुस्लिम एक्ट्रेस, सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक से की लव मैरिज

Sara Khan Wedding: सारा खान ने 5 दिसंबर को ग्रैंड वेडिंग करेंगी। उन्होंने कहा कि कोर्ट मैरिज उनका पर्सनल इवेंट था। लेकिन दिसंबर में जमकर धूम-धड़ाका होगा। हर रस्में होंगी। डेटिंग ऐप पर मुलाकात के बारे में कहा कि जब उन्होंने कृष की फोटो डेट ऐप पर देखी थी तो उन्हें उनसे एक खास कनेक्शन फील हुआ था।

Sara Khan Wedding
Sara Khan Wedding

Sara Khan Wedding: टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री सारा खान ने दूसरी बार शादी रचाई है। एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम हिंदू बॉयफ्रेंड से शादी की है। आपको बता दे सारा खान की यह दूसरी शादी है उन्होंने अपनी पहली शादी बिग बॉस में की थी। हालांकि उनकी पहली शादी चल नहीं पाई और 1 साल में ही तलाक हो गया।

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री है सारा खान (Sara Khan Wedding)

सारा खान टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट सीरियलों में काम किया है। सपना बाबुल का विदाई ससुराल सिमर का जैसे सीरियलों में सारा करने काम किया है। बिग बॉस में भी सारा खान ने काफी धमाल मचाया था।

6 अक्टूबर को की कोर्ट मैरिज

सारा खान ने 6 अक्टूबर को कोर्ट मैरिज किया और शादी की तस्वीरों के साथ अपना मैरिज सर्टिफिकेट भी सोशल मीडिया पर उन्होंने शेयर किया। सारा खान अपनी शादी के तस्वीरों में बेहद खूबसूरत दिख रही थी।

शाहरुख खान के पति क्रिस पाठक एक एक्टर और प्रोड्यूसर है। उन्होंने कई सीरियलों में काम किया है। दोनों की मुलाकात एक डेटिंग एप पर 1 साल पहले हुई थी। दोनों ने सोशल मीडिया पर कर तस्वीरें शेयर की है जिसमें तीन कपल के हैं और एक मैरिज सर्टिफिकेट है ।

सुनील लहरी की बहू है सारा खान

रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी के बेटे ही कृष पाठक है। सुनील लहरी ने पहली शादी राधा सेन से कि उनका तलाक हो गया उसके बाद उन्होंने दूसरी शादी भारती पाठक से किया और उनसे भी उनका तलाक हो गया। भारती पाठक ने अकेले अपने बेटे का पालन पोषण किया है।

एक्ट्रेस 5 दिसंबर को ग्रैंड वेडिंग करेंगी। उन्होंने कहा कि कोर्ट मैरिज उनका पर्सनल इवेंट था। लेकिन दिसंबर में जमकर धूम-धड़ाका होगा। हर रस्में होंगी। डेटिंग ऐप पर मुलाकात के बारे में कहा कि जब उन्होंने कृष की फोटो डेट ऐप पर देखी थी तो उन्हें उनसे एक खास कनेक्शन फील हुआ था।

दोनों ने चैटिंग शुरू कर दी थी और अगले ही दिन मिले थे। उन्होंने ‘टेली टॉक’ से बातचीत में कहा- हम दिसंबर में निकाह करेंगे और सात फेरे लेंगे क्योंकि इसमें दोनों ही कल्चर मिक्स हुए। मेरी सासू मां नैनीताल की हैं तो हमारी पहाड़ी शादी होगी। ये मैंने कभी किसी शो में नहीं की है। जाहिर है कि हमारा निकाह भी होगा।

Also Read:Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश कुमार का मास्टरस्ट्रोक, बिहार के इन युवाओं को फ्री में मिलेगी जमीन, जाने पूरी खबर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version