
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तरह-तरह के ऐलान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले एक बार फिर से मास्टर स्ट्रोक खेला है और युवाओं के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले 5 साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा। युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार नए-नए प्लान बनाएगी।
मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि साल 2020 में सात निश्चय 2 के अंतर्गत घोषणा क्रम में हमारी सरकार ने लगभग 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य पूरा कर चुकी है और अब हम एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने के लिए नया प्लान तैयार कर चुके हैं।
युवाओं को फ्री में मिलेगी जमीन (Bihar News)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम बिहार के युवाओं को खुद का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए विशेष पैकेज देंगे इसके साथ ही अगर किसी युवा के पास जमीन नहीं है तो सरकारी जमीन पर वह बिजनेस कर सकता है। सरकार के द्वारा बिहार की बेरोजगारी दर कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है ताकि आने वाले 5 सालों में लगभग ज्यादातर लोग खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकेंगे या नौकरी कर सके।
निजी क्षेत्रों को बिहार में उद्योग लगाने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा विशेष आर्थिक पैकेज देने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत :-
1. कैपिटल सब्सिडी, ब्याज (Interest) सब्सिडी तथा जी॰एस॰टी॰ के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दोगुना किया जाएगा।
2. उद्योग लगाने के लिए सभी जिलों में जमीन की व्यवस्था की जाएगी तथा ज्यादा रोजगार देने वाले उद्योगों को मुफ्त में जमीन दी जाएगी।
3. उद्योग लगाने हेतु आवंटित भूमि से संबंधित विवादों को समाप्त किया जाएगा।
4. यह सारी सुविधाएं अगले 6 महीने में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को दी जाएंगी।
इसके अलावा कई और प्रावधान भी किए गए हैं, जिससे राज्य में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को काफी मदद मिलेगी। इस संबंध में विस्तृत अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।