Shilpa Shetty : Shilpa Shetty अपनी फिटनेस और सुंदरता के लिए तो जानी जाती ही हैं। शिल्पा की एक्टिंग की भी लोग काफ़ी तारीफ करते हैं। बात करे लाइफस्टाइल की तो शिल्पा की ग्लैमरस लाइफ से भी लोगो को जुड़ा रहना काफी पसंद हैं। फिटनेस और सुंदरता के किए जहां शिल्पा मशहूर हैं वही उनका बांग्ला भी मुंबई के सबसे महंगे बंग्लों में आता हैं। शिल्पा का बंगला “शक्ति” जुहू बीच के किनारे हैं और बहुत ही सुंदर हैं। हाल ही मे न्यूज सामने आयी हैं कि शिल्पा के बंगले में हाल ही में चोरी हो गई हैं।

कब हुई Shilpa Shetty के बंग्ले में चोरी ?
शिल्पा का बंग्लों जिसे शक्ति के नाम से जाना जाता था उसकी कीमत लगभग 100 करोड़ के आस पास की हैं और इसको इंटीरियर डिजाइनर अहसान अंसारी और सुसाने रोशन द्वारा डिजाइन किया गया था। हाल ही में मुंबई पुलिस ने ये खबर बतायी की शिल्पा के बंगले में चोरी हो गई हैं। चोरी असल में कुछ दिनों पहले हुई थी लेकिन पुलिस ने अपडेट देते हुए कहा कि उन्होंने Shilpa Shetty के घर हुई चोरी के इल्जाम में कुछ गिरफ्तारी की हैं।
कैसे मिली पुलिस को चोरी की खबर ?
पुलिस में बताया कि उन्हें बताया गया था कि मई के अंत में घर में कुछ मरम्मत का काम चल रहा था और दूसरी और शिल्पा और उनका पूरा परिवार 24 मई को विदेश जा चुका था। लगभग जून 6 को जब हाउसकीपिंग मैनेजर घर का दौरा करने आया तो उन्होंने पाया कि घर का कुछ सामान इधर उधर बिखरा पड़ा हैं। जेबी उन्होंने कमरों का दौरा करना शूरू किया तो पाया कि उनकी बेटी के कमरे की अलमारी खुली हुई हैं। इतना देखते ही उन्होने तुरंत पुलिस को खबर कर दी और पुलिस अपने काम पर लग गई।
कैसे पकड़े गये अपराधी ?
पुलिस ने बताया कि जैसे ही उन्होंने चोरी की खबर मिली वे भी घर का दौरा करने पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने सारे CCTV कैमरा चेक किए। कैमरे में पता चला कि कोई साइड की खिड़की से अंदर घुस गया हैं। पुलिस ने उसके बाद आस पास के लगभग 70 कैमरे चेक किए तो उन्हें अंदाजा हुआ और पुलिस ने कैमरे की मदद से शहर के विले पार्ले इलाके से दो लोगो को गिरफ्तार किया हैं।
किस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है Shilpa Shetty ?
फिल्मो में तो शिल्पा ने अपना नाम कमाया ही हैं अब शिकपा जल्द ही OTT प्लेटफार्म पर कमाल मचाने जा रही हैं। शिल्पा जल्द ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज “ इंडियन पुलिस फोर्स “ में नजर आने वाली हैं। उसमे शिल्पा एक्शन सीन करती नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में शिकपा के साथ विवेक ओबरॉय ओए सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैं। फँस इस शो का खूब इंतजार कर रहे हैं।
(यह खबर विधान न्यूज में इंटर्न कर रहीं कशिश नागर ने तैयार की है)
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें