Home मनोरंजन Silk Smita : इस अभिनेत्री ने शुरू की थी बॉलीवुड में डर्टी...

Silk Smita : इस अभिनेत्री ने शुरू की थी बॉलीवुड में डर्टी पिक्चर, एक सीन का लेती थी ज्यादा फीस

Silk Smita Birthday : सिल्क स्मिता ये वो एक्ट्रेस थीं, जिनकी वजह से फ्लॉप फिल्में फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा देती थीं। सिल्क का जादू उस दौर में ऐसा था कि फिल्म में भले ही उनका दो मिनट का सीन हो, लोग उन्हें ही देखने के लिए टिकट खरीद लेते थे।

Silk Smita Birth Anniversary : बॉलीवुड की 80 की दशक की हीरोइन सिल्क अस्मिता ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिनकी एक्टिंग का लोहा आज भी हर कोई मानता है। सिल्क स्मिता का असली नाम विजयालक्ष्मी वाडलापति था। साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में सिल्क स्मिता का जादू खूब चला। अपनी बोल्डनेस की वजह से सिल्क स्मिता को एडल्ट एक्ट्रेस बुलाते थे। कहां जाता है कि सिल्क स्मिता ने ही बॉलीवुड में डर्टी पिक्चर की शुरुआत की थी। सिल्क स्मिता का सेक्सी लुक इतना जबरदस्त था की फिल्में अगर उनकी 2 मिनट की भी एंट्री हुई हो तो वह फिल्म सुपरहिट हो जाती थी।

सिल्क पर बन चुकी हैं कई फिल्में

फिल्मों में कामयाबी की बुलंदी पर चढ़कर सिल्क स्मिता ऐसी नीचे गिरी फिर कभी उठ नहीं पाई। फिर एक समय ऐसा भी आया कि सिल्क अस्मिता ने फिल्मों के साथ-साथ दुनिया को भी अलविदा कह दिया। यह आज तक कोई नहीं जान पाया कि सिल्क स्मिता ने अपनी जान क्यों दी थी। बॉलीवुड में सिल्क स्मिता की कहानी पर कई फिल्में बनीं। फिल्म द डर्टी पिक्चर में सिल्क स्मिता की कहानी को काफी अच्छी तरह से दर्शाया गया। मगर फिर भी उनकी जिंदगी के कई ऐसे पहलू हैं जिन्हें कोई नहीं जानता। आज सिल्क स्मिता की बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौक़े पर आज हम सिल्क के जीवन के कुछ अंश आपसे साझा कर कर रहे हैं…

विजयालक्ष्मी था सिल्क का असली नाम

विजयालक्ष्मी वाडलापति, जिन्हें उनके स्टेज नाम सिल्क स्मिता के नाम से जाना जाता है। यह भारतीय फिल्म अभिनेत्री थीं, जो मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करती थीं। विजयालक्ष्मी फिल्म उद्योग में पहली बार 1979 में बनी तमिल फिल्म वंदीचक्करम में एक छोटे से किरदार के रूप में दिखाई दी, जिसमें उनके किरदार का नाम “सिल्क स्मिता” था। यह फिल्म इतनी ज्यादा पसंद की गई कि लोग इनको असल नाम की जगह सिल्क स्मिता कहकर ही बुलाने लगे थे। तब से विजयालक्ष्मी लोगों के लिए सिल्क बन गई थी।

सिल्क की एंट्री से फ्लॉप फिल्म भी होती थी हिट 

सिल्क स्मिता ये वो एक्ट्रेस थीं, जिनकी वजह से फ्लॉप फिल्में फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा देती थीं। सिल्क का जादू उस दौर में ऐसा था कि फिल्म में भले ही उनका दो मिनट का सीन हो, लोग उन्हें ही देखने के लिए टिकट खरीद लेते थे। उस दौर में उन्हें एक गाने या सीन के लिए 50 हजार से ज्यादा फीस मिला करती थी। सिल्क ने कमल हासन, रजनीकांत जैसे कई सुपरस्टार्स के साथ फिल्में कीं। महज़ कुछ ही सालों में सिल्क स्मिता ने अपने सल्ट्री लुक और सेक्सी अवतार से युवाओं के दिल में एक खास जगह बना ली थी। सिल्क स्मिता एकलौती ऐसी हीरोइन थीं, जिन्होंने सिर्फ 4 सालों में 200 फिल्मों में काम किया था।

इसलिए की थी सिल्क ने आत्महत्या

बॉलीवुड में सिल्क स्मिता बेहद कम दिनों में ही कामयाबी पा चुकी थी। लोग एक्ट्रेस के दीवाने थे तो वहीं कुछ लोग इंडस्ट्री में उनकी कामयाबी से जलने लगे थे। धीरे-धीरे सिल्क का दौर खत्म होने लगा और अभिनेत्री को काम मिलना बंद हो गया। जिसकी वज़ह से सिल्क ने शराब को अपना साथी बना लिया और कुछ समय बाद सिल्क ने आत्महत्या कर ली थी। आज तक कोई नहीं जानता की उनके साथ ऐसा क्या हुआ था जिसकी वजह से उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी। हर कोई उनके जाने से हैरान था, लेकिन सबसे ज्यादा निराश उनके दोस्त रविचंद्रन थे। ऐसा कहा जाता है अपने आखिरी समय में परेशान सिल्क ने अपने दोस्त रविचंद्रन को कई बार कॉल किया था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

इस गिल्ट में रहते थे रविचंद्रन

रविचंद्रन वहीं इंसान हैं जिन्हें सिल्क ने आत्महत्या से पहले कई बार फोन किया था। उस फोन के कुछ ही घंटों बाद पता चला कि सिल्क स्मिता ने सुसाइड कर लिया है। 2014 में रविचंद्रन ने एक कन्नड़ चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान ये पूरा किस्सा सुनाया था। एक्टर ने बताया था कि, 23 सितंबर 1996 की बात है जब मैं इस दिन शूटिंग में बिजी था। मैं यह देखकर चौंक गया था कि सिल्क स्मिता ने मुझे कई बार कॉल कर बात करने की कोशिश की थी। मुझे लगा वो रोज की तरह यूंही फोन कर रही होगी, लेकिन अगले दिन मुझे खबर मिली कि सिल्क स्मिता ने सुसाइड कर लिया है। यह खबर मेरे लिए बहुत ज्यादा शॉकिंग थी। रविचंद्रन को फ़ोन ना उठाने का गिल्ट हमेशा रहा।

कम उम्र में शादी, फ़िर हिंसा की शिकार

सिल्क स्मिता पर बॉलीवुड में फिल्म भी बन चुकी है जिसका नाम ‘द डर्टी पिक्चर’ है। इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेत्री विद्या बालन ने अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया था। फिल्म सिल्क की लाइफ से जुड़ी कई किस्से और कहानियां दिखाई गई हैं, लेकिन कुछ कहानियां अभी भी ऐसी है जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। सिल्क को नाम-पैसा-शोहरत सब मिला, लेकिन कभी सच्चा प्यार नहीं मिला। बताया जाता है कि गरीबी की वजह से बचपन में ही उनकी शादी करा दी गई थी। लेकिन प्रताड़ना और हिंसा का शिकार होती सिल्क को ये रास नहीं आया और सब छोड़ कर चली गईं। अपनी बोल्ड इमेज के लिए मशहूर एक्ट्रेस सिल्क के कई अफेयर रहे, पर कहीं न कहीं पर भी मुकम्मल मुकाम हासिल नहीं हो पाया। वहीं बाद में ये भी कहा जाने लगा कि फिल्मों में उन्हें एक जैसा रोल करते देख लोग बोर हो चुके हैं। उन्हें काम मिलना कम हो गया। काम ना मिलने की वजह से सिल्क स्मिता ने प्रोडक्शन की ओर रुख किया। सिल्क ने फिल्में प्रोड्यूस की, लेकिन वहां भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी। ऐसे में सिल्क को शराब की लत लगी। वो नशे में धुत रहने लगी थीं। फिर 23 सितंबर 1996 को उन्होंने जिंदगी से ही हार मान ली।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version