Home मनोरंजन Sunita Baby और Muskan Baby ने साथ में स्टेज पर किया फायर...

Sunita Baby और Muskan Baby ने साथ में स्टेज पर किया फायर डांस, ताबड़तोड़ ठुमको से लूट ली महफिल

Harynavi Dance Video : आजकल हरियाणवी गानों का क्रेज इन दिनों खूब चलता हुआ दिखाई दे रहा है.

Harynavi Dance Video : आजकल हरियाणवी गानों का क्रेज इन दिनों खूब चलता हुआ दिखाई दे रहा है. जहां देखो वहां हरियाणवी गानों की धूम मचती हुई दिख रही है. चाहे कोई पार्टी हो, या फिर शादी हर जगह हरियाणवी गाने पर लोग डांस करते हुए दिख जाएंगे. आजकल तो बॉलीवुड सोंग्स से ज्यादा अब हरियाणवी गानों पर लोग नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. हरियाणवी के गानों में कुछ बात ही अलग होती है जो लोगों को डांस करने पर मजबूर कर देती है.

हरियाणवी डांस की बात हो रही है और सपना चौधरी का नाम सबसे ऊपर ना आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता, क्योंकि सपना चौधरी हरियाणवी डांसर में सबसे ऊपर और सबसे नंबर वन डांसर के रूप में जानी और पहचानी जाती है. वहीं आकर सपना के बाद डांसर्स की बात करें तो ऐसी कई हरियाणवी डांसर मौजूद है, जो पूरे स्टेज पर हल्ला काटती हुई पूरे इंटरनेट पर छाई हुई है.

पूरे इंटरनेट पर आपको ऐसी कई हरियाणवी डांसर मिल जाएंगी, जिनके शो में इतनी भीड़ मौजूद होती है कि लोगों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती. हर एक हरियाणवी डांसर आपने डांस से लोगों को ऐसा एंटरटेन और ऐसा मस्त कर देती है कि लोग उनकी वाहवाही करते नहीं थकते.

इसी कड़ी में हम आपको इस खबर में आज बताने वाले हैं ऐसी दो पावरफुल और हॉट हरियाणवी डांसर के बारे में जिनका डांस आप एक साथ देखकर हैरत में पड़ जाएंगे. वो दोनों हरियाणवी डांसर कोई और नहीं बल्कि सुपर हॉट एंड सेक्सी हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी और मुस्कान बेबी है.

आपने इन दोनों के कई सारे वीडियो देखे होंगे जिसमें या अपने ठुमको से लोगों को रिझाती रहती है. लेकिन अब जो वीडियो हम आपको दिखाने वाले हैं उस वीडियो में दोनों डांसर का तड़का आपको मिलेगा.

यानी अब एक ऐसा डांस वीडियो निकलकर सामने आया है जिसमें सुनीता बेबी और मुस्कान बेबी दोनों एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई एक ही स्टेज पर नजर आ रही है.

दोनों एक ही स्टेज पर ऐसा कमरतोड़ और ताबड़तोड़ डांस कर रही हैं कि लोग उनकी अदाएं देख पागल से होते नजर आ रहे हैं. दोनों ने पूरे स्टेज पर ऐसी आग लगा डाली कि लोग भी पूरे जोश में हो गए. एक ही स्टेज पर दोनों यानी की मुस्कान बेबी और सुनीता बेबी के जलवे देख सभी को जवानी चढ़ती नजर आ रही है.

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version