
108MP Camera Smartphone Under Rs 10000: अगर आप भी किसी ऐसे फोन की तलाश में है, जिसका कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, तो आज आपके लिए हम अपने लेख में बेहतर ऑप्शन लेकर आएं है, आप में से कोई अगर फोटोग्राफी के शौकीन है तो उनके लिए भी ये कैमरा काफी बेहतर है, क्योंकि 108 मेगा पिक्सल वाले इस कैमरे में फोटो तो अच्छी आएगी साथ ही पैसे भी ज़्यादा खर्च नहीं होंगे।
Sim To Jio Port: रिलायंस जियो में ऐसे पोर्ट कराएं सिम
हम जिस फोन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वो फोन रियलमी C53 है और ये फोन इन दिनों बेहतरीन ऑफर के साथ उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट के बैनर से पता चला है कि ये फोन आपको सिर्फ 9,999 रुपये में मिल जाएगा। सबसे बड़ी बात ये है कि यह एक पहला ऐसा फोन है जो 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ है और इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम है।
108MP Camera Smartphone Under Rs 10000: फीचर्स
इस रियलमी C53 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.74-इंच का डिस्पले दिया गया है और ये 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है, इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो की बात करें तो ये 90.3% है और साथ ही 560 निट्स पीक ब्राइटनेस भी इसमें शामिल है।
108MP Camera Smartphone Under Rs 10000: कैमरा
कैमरा सेटअप की बात करें तो रियलमी के इस फोन में आपको डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और इसका कैमरा 1080P/30fps, 720P/30fps और 480P/30fps वाला है, फोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो 720P/30fps का दिया हुआ है और एडिशनल कैमरे फीचर में वीडियो, पोर्ट्रेट मोड, ब्यूटी मोड, एचडीआर, फेस-रिकग्निशन, फिल्टर आदि शामिल है