
6G Internet In India: तकनीकी के संदर्भ में भारत दुनिया में किसी से पीछे नहीं है। आए दिन नये-नये आविष्कारों से देश परिपूर्ण हो रहा है और जल्द ही विकसित की श्रेणी में आ जाएगा। देश में चल रही इंटरनेट स्पीड की बात करें तो अभी 5जी है। पर तकनीकी क्रम में आगे बढ़ते हुए जल्दी ही 6 जी भी आपके बीच आ जाएगा। भारत में कब लॉन्च 6G इंटरनेट, अगर आप भी जानने के लिए उत्सुक है तो चलिए बता देते हैं
6G Internet In India: भारत में 5G इंटरनेट
6G की एक्सपेक्टेड स्पीड
भारत में 2 साल पहले ही 5G इंटरनेट की शुरुआत हो चुकी है। अब इसी संदर्भ में 6G की बारी है। बता दें कि 6G की अनुमानित स्पीड 1 टेराबिट प्रति सेकंड (Tbps) तक हो सकती है, जो 5G की तुलना में 100 गुना अधिक फास्ट है। ये वास्तविकता में 5G की तुलना में काफी बेहतर है।
5G की औसतन स्पीड 1-10 Gbps तक है जबकि 6G की स्पीड 1000 Gbps से 1 Tbps तक हो सकती है। 6G इंटरनेट न केवल डाउनलोड स्पीड में बल्कि लेटेंसी और नेटवर्क क्षमता में भी 5G से बेहतर होगा।
टेक्नोलॉजी है जबरदस्त
6G टेक्नोलॉजी की बात करें तो इसमें टेराहर्ट्ज वेव्स (THz), समेत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-संचालित नेटवर्क, और साथ ही साथ हाइपर-कनेक्टेड स्मार्ट डिवाइस का भी उपयोग हो रहा है।
IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स)
6G नेटवर्क की लेटेंसी की बात करें तो इसमे 1 माइक्रो सेकंड भी दी गई है, जो कि 5G की तुलना में 10 गुना फास्ट रिस्पांस देगी। यह गेमिंग के लिए सबसे बेहतरीन साबित होगा। 6G तकनीक IoT को भी हाई लेवल पर स्टैंड कर देगी और इसमे स्मार्ट सिटी के अलावा ऑटोमेटेड व्हीकल्स व साथ ही साथ हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ दूसरी भी टेक्नोलॉजी का समन्वय होगा।
इनोवेशन में सुधार
इसके साथ ही वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) का रियल टाइम में यूज करना पाना काफी आसान हो जाएगा, इसके होलोग्राफिक कॉल और इमर्सिव इंटरैक्शन भी संभव होंगे।
लॉन्चिंग डेट
भारत में 6G इंटरनेट के लॉन्चिंग की बात करें तो 2030 तक लॉन्च होने की संभावना है। सरकार और प्रमुख टेक कंपनियां 6G के डेवलपमेंट के लिए रिसर्च और टेस्टिंग शुरू कर रही हैं।