Home गैजेट्स Geyser Discount On Flipkart: Big Saving Days Sale में गीजर खरीदें 60%...

Geyser Discount On Flipkart: Big Saving Days Sale में गीजर खरीदें 60% से भी ज्यादा डिस्काउंट पर, ऑफर की जानकारी यहां

Geyser Discount On Flipkart: सर्दियों के इस मौसम में गीजर पर बंपर छूट का फायदा आप भी उठा सकते हैं, आइए इसमे मिलने वाले गीजर के बारे में जानते हैं..

Geyser Discount On Flipkart

Geyser Discount On Flipkart: सर्दियां अपने जोरों पर है। हर तरफ ठंड़ से हा-हाकार मचा हुआ है। कड़ाके की इस सर्दी से बचने के लिए गर्म पानी की बहुत ज्यादा जरूरत होती है फिर वो चाहे पीने के लिए हो या नहाने-घोने के लिए या फिर घर में दूसरे कामों में आने के लिए। लेकिन बार-बार गैस-चूल्हे पर भी पानी गर्म करना सर दर्द बन जाएगा। ऐसे में आप थरूम में नया गीजर लगवाना चाहते हैं तो Flipkart Big Saving Days Sale में गीजर को सस्ते में खरीदने का मौका है। यहां से आप 60 प्रतिशत से भी ज्यादा के डिस्काउंट पर गीजर को खरीद सकते हैं।

कब से कब तक चलेगी सेल?

Flipkart Sale खत्म होने में 3 दिन बचे हैं, 20 दिसंबर से शुरू हुई सेल क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को खत्म हो जाएगी। आपको बता दें कि ऐसे में आपके पास अभी भी 2 दिन बचे है और आप इनमें गीजर खरीदने का फायदा उठा सकते हैं।

ऐसे पाएं एक्स्ट्रा छूट

गीजर खरीदने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड से पेमेंट पर आपको 10 फीसदी का एडिशनल इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा मिलेगा।

Thomson Geyser

5 लीटर वाले इस थॉमसन गीजर पर 56 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है, छूट के बाद ये गीजर 3499 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा आप इसे बढ़िया डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Orient Geyser

इस गीजर पर 50 प्रतिशत छूट मिल रही है, डिस्काउंट के बाद ये गीजर 5399 रुपये में आपको मिल जाएगा। बता दें कि इसके बाद आप इसके आधी कीमत पर खरीद पाएंगे। इस सर्दी में यह आपको सबसे बढ़िया साथी बैठेगा।

Sansui Geyser

62 फीसदी डिस्काउंट के बाद ये गीजर आप लोगों को 5499 रुपये में मिल जाएगा। खास लुक वाले इस गीजर में कई शानदार फीचर्स है जो इसको बेहद खास बनाता है।

Kenstar Geyser

15 लीटर वाला ये गीजर सेल में 55 प्रतिशत छूट के बाद 6599 रुपये में आप लोगों को मिल जाएगा। बेहद ही सुपर क्वालिटी का ये गीजर गारंटी के साथ आता है।

Also Read- http://YouTube Warning: कंटेंट क्रिएटर ध्यान दें! वीडियों बनाते हुए भूलकर भी ना करें ये गलतियां, नहीं तो यूट्यूब कर देगा खुद से डिलीट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
Exit mobile version