Home गैजेट्स Oneplus 12 का होश उड़ाने आ रहा है VIVO X100 Series,फीचर्स से...

Oneplus 12 का होश उड़ाने आ रहा है VIVO X100 Series,फीचर्स से होगा भरपूर,जानिए क्या होगी कीमत

VIVO X100 Series मार्केट में जबरदस्त फीचर्स के साथ लांच होने वाली है। इसमें आपको शानदार कैमरा क्वालिटी मिलेगी। जल्दी ग्लोबल मार्केट में यह लॉन्च होगा।

VIVO X100 Series: Vivo ने अभी कुछ समय पहले चीन में अपने एक नए स्मार्टफोन को लांच किया है। इस स्मार्टफोन का नाम था X100 & X100 Pro । अब इस स्मार्टफोन को ग्लोबल तौर पर लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कंपनी ने ऑफीशियली यह घोषणा किया है कि जल्दी इस स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ वनप्लस 12 भी भारत में लांच होने वाला है। वो और वनप्लस का जबरदस्त टक्कर होने वाला है। VIVO के इस Smartphones में media take dimension 9300 processor सहित कई तरह के जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले हैं।

इस स्मार्टफोन को चीन में लांच होने के ठीक 1 महीने बाद ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर ली गई है। 14 दिसंबर को ग्लोबल तौर पर यह स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। आप वीवो के ऑफीशियली वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read:Top Smartphone Under 15000: 15,000 रुपये के अंदर खरीदें, ये टॉप स्मार्टफोन, कहीं छूट न जाए मौका…

VIVO X100 Series price

बात अगर इसकी कीमत की करें तो पिछले महीने जब इसे चीन में लॉन्च किया गया था तो इसकी कीमत लगभग 45000 रुपए थी। और वहीं दूसरी तरफ X100 PRO की कीमत 57000 रखी गई है। अब देखना यह होगा कि ग्लोबल तौर पर इसे किस रेंज में पेश किया जाएगा। बता दे कि यह स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन में प्रस्तुत होगी जी हां यह कलर ब्लैक स्टार्ट रेल ब्रूस सनसेट ऑरेंज और व्हाइट मूनलाइट होगी।

VIVO X100 Series Specs

X100 & X100 PRO मैं आपको 6.78 इंच का कवर्ड अमोलेड डिस्पले मिलेगा। जो एक इमर्सिव विजुअल एक्सपीरियंस ऑफर करेगी। इसके साथ ही इसमें आपको SONY IMX VCS सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और ZEISS लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का तेल फोटो कैमरा मिलेगा जो की 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version