
Air Conditioner Tips: गर्मी के मौसम में घर में घुसते ही हम सबसे पहले AC ऑन करते हैं और फिर कूलिंग का मजा लेते हैं। इस दौरान जब कमरा ठंडा हो जाता है तो फिर एसी बंद कर देते हैं और फिर थोड़ी देर में चालू कर देते हैं। लेकिन कई लोगों के मन में सवाल होंगे कि बार-बार एसी ऑन-ऑफ करना सही है या गलत और कहीं इससे बिजली का बिल ज्यादा तो नहीं आता।
ऐसे में बता दें कि बार-बार AC को ऑन-ऑफ करना सही है और इससे बिजली का बिल कम आता है। जब आप AC चलाते है तब बिजली का मीटर इसके लिए ज्यादा लोड लेता है और ऐसे में कमरा ठंडा होने पर AC बंद कर देने से लोड फिर कम हो जाता है और इसी वजह से बिजली का बिल कम आता है।
वहीं रात में सोते समय AC को बार-बार ऑन-ऑफ करने की बजाय आप टाइमर सेट कर दें। अपनी जरूरत के हिसाब से 2 या 3 घंटे का टाइमर सेट कर दें जिसके बाद वह अपने आप बंद हो जाएगा और इससे बिजली के बिल की भी बचत होगी।
Air Conditioner Tips: बिजली की बचत करें ऐसे
गर्मियों के सितम से छुटकारा पाने के लिए दिन-रात AC चलाकर रखते हैं क्योंकि इस मौसम में बिना AC के राहत पाना पोसिबल नहीं होता। दिन-रात AC चलाने की वजह से हर महीने बिजली को बिल बढ़कर आता है, इससे जेब पर बुरा असर डालता है।
ऐसे में अगर आप AC चलाने की इस खास ट्रिक का अपनाएंगे तो बिजली की बचत कर सकेंगे। इसके लिए आपको AC और रिमोट के एक बेहद खास मोड के बारे में पता होना चाहिए। साथ ही आप टाइमर सेट कर दें जिसके बाद वह अपने आप बंद हो जाएगा और इससे बिजली के बिल की भी बचत होगी।
AC में कूल मोड, ड्राई मोड के अलावा स्लीप मोड साथ ही ऑटो मोड भी होते हैं। अगर आप चाहते हैं बिजली की कम खपत तो आप AC चलाते समय ऑटो मोड का ध्यान रखें। एसी को ऑटो मोड पर ही चलाएं।
ऑटो मोड पर AC चलाने से बिजली की खपत काफी कम हो जाती है, और ये कमरे के तापमान के हिसाब से यह तय करता है कि कंप्रेसर कब चलाना और कब नहीं।
ये भी पढ़े- http://Best 5 Mobile Apps In 2024: इस साल के टॉप लेवल पर हैं ये 5 मोबाइल ऐप्स, आपके फोन में है क्या?
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे