Delhi Roaming in Rs 50: दिल्ली घूमने का हर किसी का अपना तरीका है, लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट पसंद होता है। 50 रुपए में पूरी दिल्ली घूमने का क्या जुगाड़ है ये आज हम आपको बता देते हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट आपका इसमे बेहद ही अच्छा साथी बनेगा। अगर आप दिल्ली बस से पूरा शहर घूमना चाहते हैं तो आपको सिर्फ कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे, वो कुछ पैसे सिर्फ 50 रूपये है तो चलिए जानते हैं क्या है ये पूरा माजरा..
Delhi Roaming in Rs 50: डीटीसी बस
दिल्ली में चल रही सरकारी बसें आपके लिए सबसे बेहतरीन जुगाड़ है आप सिर्फ 50 रुपये में पूरा शहर घूम सकते हैं और आपके लिए इससे सस्ता और किफायती कुछ नहीं हो सकता है।
40-50 रुपए का किराया
आप दिल्ली की डीटीसी बसों से मात्र 40-50 रुपए का किराया खर्च का पूरा शहर घूम सकते हैं और दिल्ली घूमने का पूरा मजा ले सकते है और किराया भी ना के बराबर ही लगेगा।
डीटीसी बसों का पास
दिल्ली के डीटीसी बसों का पास पूरे दिन का 40 रुपए में बनता है, अगर गाड़ी नॉन एसी है तो सिर्फ इतना ही किराया बनता है और इससे ज्यादा नहीं। आपको बता दें कि दिल्ली डीटीसी के एसी बसों का दिनभर का पास 50 रुपए में बनता है।
अब ये आपके उपर निर्भर है कि आप एसी बस में घूमना चाहते हैं या फिर नॉन एसी बस में..दोनों ही आप पर निर्भर करता है। बस इतना आपको पता होना चाहिए की नॉन एसी बस में ट्रेवल करने पर 40 रुपये किराया तो वहीं एसी बस में 50 रुपये किराया देना पड़ता है।
दिनभर का पास
आप इसका पास बनवा सकते है बता दें कि इस पास की वैलिडिटी पूरे दिन होती है। आप एक कोने से दूसरे कोने तक जा सकते हैं। दिल्ली में चलने वाली सभी सरकारी बसों में ये पास बिल्कुल फ्री होता है।
टिकट खरीदने की जरूरत
सबसे बढ़िया बात ये है कि इस पास को बनवाने के बाद आपको दुबारा टिकट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और आप आसानी से इस पास के माध्यम से ही पूरे दिन किसी भी सरकारी बस में एक कोने से दूसरे कोने तक घूम सकते हैं। अगर आप एसी पास बनवाते हैं तो आप एसी और नॉन एसी दोनों में ट्रैवल कर सकते हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे