Home गैजेट्स Air Conditioner Tips: बारिश के मौसम में AC चलाना कितना सेफ? जानें...

Air Conditioner Tips: बारिश के मौसम में AC चलाना कितना सेफ? जानें यहां सही टेम्पेरचर

Air Conditioner Tips: बारिश के मौसम में AC चला रहे हैं तो आपको कई बातों का ध्यान रखना होता है, वो बातें क्या हैं, आइए जानते हैं

AC Tips

Air Conditioner Tips: मानसून की दस्तक के बाद लोगों को भीषण गर्मी से तो राहत मिल गई, लेकिन इस बारिश में एप्लायंसेज की शामत आ गई है। बारिश के मौसम में उमस भरी गर्मी से बचने के लिए लोग AC चलाते हैं, लेकिन क्या ये सुरक्षित है।आपको बता दें कि बारिश के मौसम में स्प्लिट या विंडो एसी चलाने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन…

रखना होगा ध्यान

आपको ऐसे मौसम में अपने उपकरणों का कुछ ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत है, क्योंकि वातावरण में नमी बढ़ जाती है। अगर AC यूनिट के आस-पास पानी जमा हो जाता है तो ऐसे में एसी नहीं चलानी चाहिए, इससे करंट आने का खतरा बढ़ जाता है। आउटडोर यूनिट को बारिश के पानी से बचाने के लिए उसे ढककर AC चलाने की गलती बिल्कुल ना करें। ऐसा करने से AC की गर्म हवा बाहर नहीं निकल पाएगी और एयर कंडीशनर हीट होकर बंद या खराब हो सकता है।

AC यानी एयर कंडीशनर की डिमांड इन दिनों तेजी से बढ़ रही है।आपके मन में यह सवाल आया है कि AC चलाते समय उसका टेम्परेचर कितना रखना चाहिए?अगर आपके घर में भी AC है और यह सवाल आपके मन में आया होगा तो आइये इसका जवाब जानते हैं

AC का सबसे आइडियल टेम्परेचर 24 होता है, क्योंकि इस टेम्परेचर पर आपको न तो गर्मी लगेगी न सर्दी। 24 डिग्री पर हमारा शरीर काफी रिलैक्स रहता है और न हमें ठंड लगती है शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मॉल्स, सिनेमाघर, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल समेत पब्लिक प्लेस पर मोस्टली AC 24 डिग्री पर ही सेट किया जाता है।

इतना टेम्पेरेचर रखें

24 डिग्री एक ऐसा टेम्परेचर होता है जो सभी बॉडी टाइप्स के लिए परफेक्ट होता है। कुछ साल पहले सरकार की तरफ से भी कहा गया था कि भारत में डिफॉल्ट टेम्परेचर 24 डिग्री होना चाहिए।

अगर आप अपना एसी 24 डिग्री पर चलाने के कई फायदे भी हैं और इस पर पावर कंजम्प्शन काफी कम होता है, जिससे आपका बिजली बिल कम आता है। अगर आप अपने कमरे में सीलिंग फैन के साथ AC चलाते हैं तो 24-25 डिग्री में भी काफी अच्छा एक्सपीरियंस होगा।

गर्मी के मौसम में घर में घुसते ही हम सबसे पहले AC ऑन करते हैं और फिर कूलिंग का मजा लेते हैं। इस दौरान जब कमरा ठंडा हो जाता है तो फिर एसी बंद कर देते हैं और फिर थोड़ी देर में शुरू कर देते हैं।

ये भी पढ़े- http://Smartphone Smart Tips: इन फोन टिप्स को अपनाकर आप भी और आपका फोन भी दोनों रहेंगे सेफ, बहुत जरूरी हैं ये बातें

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version