Home गैजेट्स Amazon-Flipkart Summer Sale: अमेजन-फ्लिपकार्ट सेल में मिलने वाली हैं ये बेस्ट डील्स,...

Amazon-Flipkart Summer Sale: अमेजन-फ्लिपकार्ट सेल में मिलने वाली हैं ये बेस्ट डील्स, मौका हाथ से छूट ना जाएं

Amazon-Flipkart Summer Sale: जहां एक और Amazon Summer Sale तो वहीं दूसरी और Flipkart Big Saving Days Sale जल्द ही शुरू होने वाली है।

Amazon-Flipkart Summer Sale: ई-कॉमर्स की बड़े प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट समय-समय पर किफायती सेल लाइव करते रहते हैं। इसके कंपनी को तो फायदा होता ही है साथ ही ग्राहक भी ऑफर पर अपनी जरूरत की चीजों को खरीद सकते हैं। प्ळिपकार्ट हो या फिर अमेजन फेस्टिव के अलावा सीजन में सेल को निकालती है।

बता दें कि जल्द ही अमेजन समर सेल तो वही दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल शुरू होने जा रही है और इन सेल में आपके लिए कुछ फायदेमंद डील्स है, जिनका फायदा उठाकर आप कई हजार की बचत कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं, इनके बारे में…

Amazon-Flipkart Summer Sale: ये हैं बेहतरीन डील्स

1. Noise ColorFit Ultra 3 Watch

न्वाइज कलरफिट अल्ट्रा 3 वॉच अभी अमेजन पर 2799 रुपये में बेची जा रही है, लेकिन सेल में आप इस पर बंपर छूट पा सकेंगे। सेल शुरू होते ही आप इस वॉच को 2199 रुपये में खरीदने का शानदार मौका आप पा सकते हैं।

2. Noise Buds X Prime EarBuds

न्वाइज ईयरबड्स को अगर आप अमेजन से अभी खरीदते हैं तो इसकी कीमत 1799 रुपये है पर सेल में छूट के बाद इन्ही बड्स को 1299 रुपये में खरीदने का शानदार मौका आपको मिलेगा।

3. iQOO 11 5G

आईकू के अब धीरे-धीरे भारतीय मोबाइल बाजार में अपनी धाक जमाने लगे हैं। इस कंपनी का 16GB वेरिएंट 44,999 रुपये की जगह 41,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और ये आपके लिए शानदार बचत का मौका है।

4. Motorola Edge 50 Pro

अगर आप मोटरोला एडज 50 प्रो का फोन खरीदते है तो ये फोन लगभग आपको 30,999 रूपये के आसपास मिलेगा। पर फ्लिपकार्ट सेल में इस मोटोरोला फोन को 30,999 रुपये के बजाय आप 27,999 रुपये में खरीदकर, फायदा पा सकते हैं।

5. Vivo T2 Pro 5G

वीवो टी2 प्रो 5 जी का फोन अगर आप बाजार से खरीदते है तो इसकी कीमत लगभग 23,999 रुपये है, पर आप इस फोन को फ्लिपकार्ट सेल से 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Also Read- http://Summer AC Sale 2024: ऑफर ही ऑफर, 50 प्रतिशत छूट के साथ एसी खरीदने का शानदार मौका, ऐसे होगी डील

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें. 

Exit mobile version