Amazon Great Freedom Festival Sale Offers: अमेजन ने हाल ही में Great Freedom Festival सेल के टीजर को जारी कर दिया है। कंपनी ने ऑफिशियली सेल की डेट अनाउंस नहीं की है पर लीक्स जानकारी में कहा जा रहा है कि यह सेल 6 अगस्त 2024 से शुरू हो सकती है लगभग करीब एक हफ्ते तक लाइव रहेगी।
ई-कॉमर्स दिग्गजों ने कुछ खास डील्स का खुलासा किया है और ये आगामी सेल में उपलब्ध होंगी। Amazon हर साल इन दिनों एक बड़ी फेस्टिव सेल आयोजित करता है। चलिए इस जानते है इस अपकमिंग सेल में क्या-क्या हो सकता है खास
इन फोन पर मिलेगी बंपर छूट
अपकमिंग अमेजन Great Freedom Festival सेल के टीजर पेज से काफी जानकारी का पता चला है कि OnePlus फोन सेल में काफी कम कीमत में खरीद सकेंगे। इनमें OnePlus Nord 4, OnePlus Nord CE 4 Lite, OnePlus Open, OnePlus Nord CE 4 और OnePlus 12R के अलावा OnePlus 12 जैसे कई फोन इस सेल में शामिल है। इन पर कितने प्रतिशत तक की छूट का मौका मिलेगा अब तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।
इन फोन्स पर भी मिलेगी भारी छूट
Amazon Great Freedom Festival सेल के दौरान इन फोन्स iQOO Neo 9 Pro, iQOO Z7 Pro, iQOO Z9 Lite 5G, iQOO Z9, iQOO 12 5G के अलावा iQOO Z9x भी डिस्काउंट अवेलेबल होंगे।
इसके अलावा Redmi 12 5G, Xiaomi 14, Redmi 13 5G, NOte 13 Pro+, Redmi Note 13 Pro पर भी बंपर छूट अवेलेबल है। Samsung फोन के कई शानदार मॉडल जैसे Galaxy M15, Galaxy A35 के अलावा दूसरे अन्य मोबाइल पर भारी छूट का फायदा उठा सकेंगे
एक्सचेंज ऑफर पर 50,000 रुपये तक की छूट
सेल में Oppo F27 Pro+, Tecno Spark 20 Pro, Realme Narzo 70 Pro, Poco M6 Pro, Poco C65, Tecno Pova 6 Pro के अलावा अन्य स्मार्टफोन भी डिस्काउट अवेलेबल होगा। आप कूपन के जरिए कई अन्य फोन पर 10,000 रुपये तक की छूट का फायदा भी उठा सकेंगे और एक्सचेंज ऑफर पर 50,000 रुपये तक की छूट मिलने की संभावना जताई जा रही है।
इन प्रोडक्ट्स पर भी बंपर छूट
होम अप्लायंसेज पर अमेजन 65% तक की छूट का मौका ग्राहक पा सकते हैं तो वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एसेसरीज पर 80% तक की छूट मिल सकती है। 50% से 80% तक का डिस्काउंट फैशन एंड ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर भी मिल सकता है।
ये भी पढ़ें : iPhone 11 Pro Max Offer: आईफोन 11 पर कई हजार का छप्पर फाड़ ऑफर, ऐसे मिलेगा फायदा..
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे