Home गैजेट्स Reliance Annual Plan: बार-बार रिचार्ज की छुट्टी, हर दिन 2.5जीबी डेटा, अनलिमिटेड...

Reliance Annual Plan: बार-बार रिचार्ज की छुट्टी, हर दिन 2.5जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिग और कई बेनिफिट्स

Reliance Annual Plan: अगर आप हर महीने रिचार्ज करा करा के तंग आ गए है, तो आज रिलाइंस जियो के इस एनुअल प्लान के बारें में विस्तार में जानकारी देते हैं

Reliance Annual Plan

Reliance Annual Plan: अगर आप हर महीने रिचार्ज करा करा के तंग आ गए है। महीने वाला रिचार्ज खत्म होता नहीं कि कंपनी के मैसेज और कॉल्स परेशान करना शुरू कर देती है, तो आप सोचिए मत इन समस्याओं से निकलने के लिए आपके लिए बेहतर प्लान बताएंगे, जिससे आपको हर महीने रिचार्ज करने से छुटटी मिल जाएगी।

Reliance Annual Plan: हर दिन 2.5 जीबी डेटा

जियो प्लान्स की बात करें तो काफी ऑप्शन रिचार्ज प्लान के आपको यहां मिल जाएंगे। जिसको आप अपनी सुविधा के अनुसार रिचार्ज करा सकते हैं। बार-बार रिचार्ज की टेंशन से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि JIO के पास दो ऐसे रिचार्ज प्लान काफी बेहतर हैं और ये पूरे साल रोज 2.5जीबी आपको देते हैं।

Reliance Annual Plan: RS 2999 Plan

JIO का बड़ा ही शानदार ये एनुअल प्लान है, इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। एक एक्सट्रा बेनिफिट इसमे ये है कि इस प्लान में 23 दिन की एक्स्ट्रा भी दिये जाते हैं, इसके अलावा हर रोज 2.5जीबी डाटा भी आपको इस प्लान में मिलता है।इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको 75GB तक एक्स्ट्रा दिया जाता है।

Reliance Annual Plan: और भी है बेनिफिट्स

और भी कई ऑफर आपको इस प्लान में मिलते हैं, हर दिन 100 मैसेज आपको इसमें दिए जाते हैं। इस प्लान में आप अनलिमिटेड कॉल करने का तो फायदा उठा ही सकते हैं और साथ ही Jio TV, Jio Cinema, Jio Security का फ्री में सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।

जियो का ये प्लान काफी शानदार है, जिसमे आप सभी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं, इस अनलिमिटे्ड कॉलिग वाले डेटा प्लान में हर दिन ग्राहकों को 2.5 जीबी डेटा के साथ-साथ और कई सुविथाएं दी गई है, और ऐप्प सब्सक्रिप्शन भी दिया गया है।

Airtel New Plan: डिज्नी प्लस हॉटस्टार, अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन समेत अनलिमिटेड कॉलिंग भी है इन प्लान्स की खासयितें, जानें

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version