Home गैजेट्स Best Solar Inverter: नॉनस्टॉप चलाइए टीवी और पंखा, बिना बिजली का बिल...

Best Solar Inverter: नॉनस्टॉप चलाइए टीवी और पंखा, बिना बिजली का बिल दिए, जानें खासयितें

Best Solar Inverter: अगर आप भी बिजली के बिल से परेशान हैं तो हम आपके लिए ऐसे उपकरण की खबर लाए है, जिसको लगाकर आपकी टेंशन खत्म है, तो चलिए बताते हैं, क्या हैं वो...

Best Solar Inverter

Best Solar Inverter: गर्मी के इस मौसम में लोग बेहाल है, आसमान से आग बरस रही है, घर से बाहर निकला नहीं जाता, करें तो क्या करें, बिजली का बिल हजारों रूपये में आने लगा। उमस वाली गरमी चल रही है, घर से बाहर नहीं जाया जाता। पूर दिन-रात बस घर में पंखा-कूलर-टीवी व अन्य बिजली के उपकरण चल रहे हैं, पर ये क्या बिजली बिल की टेंशन खाए जा रही है, अब आप चिंता छोड़िए क्योंकि हम आपको ऐसे उपकरण के बारे में बताएंगे जिससे आप बिजली बिल की बचत कर सकते हैं और ये हैं सोलर इन्वर्टर की

Symphony Cloud T Air Cooler: आ गया दीवार पर टंगने वाला कूलर, कूलिंग में भी है No.1, बिजली बिल की नो टेंशन

सोलर इन्वर्टर बड़े ही काम के होते है इनको बिजली से चार्ज करने की कोई जरूरत नहीं होती है। इन दिनों कई कंपनियां सोलर इन्वर्टर बेच रही हैं, तो चलिए हम भी आपको कुछ बेहतर विकल्प दे देते हैं…

Best Solar Inverter: Smarten Superb Solar Inverter

Smarten Superb भी इन दिनों बाजार में अच्छा-खासा बिक रहा है। और इसकी गिनती भी बेस्ट सोलर इन्वर्टर में आती है, इसकी कैपसिटी की बात करें तो ये 1750 वॉट है और 2000mah की बैटरी भी इसमें दी गई है। एलसीडी डिस्पले वाले इस उपकरण को भी आप 14000-15000 रुपये में खरीद सकते हैं।

Best Solar Inverter: Luminous Solaro Inverter

ल्यूमिनस कंपनी भरोसे का नाम और इसके आगे कुछ नहीं टिकता। इसकी तकनीक की बात करें तो इंटेलिजेंट सोलर ऑप्टिमाइजेशन है। ये बिजली को बचाने के लिए बनाया गया, बड़े ही काम का है जिसका घर और ऑफिस आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी कीमत की बात करे तो ये 14000 रुपये है और ऑनलाइन इसको आप खरीद सकतै हे।

इन सोलर इनवर्टर को लगाकर आप बिजली के बिल की बचत कर सकते हैं और इस उमस वाली गर्मी में सब कुछ इस्तेमाल कर सकते हैं, इसको ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते है।

Cheapest Mini Air Cooler: AC का बजट नहीं तो ये सस्ते कूलर कर देंगे आपको ठंड़ा-ठंड़ा कूल-कूल

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version