Best Smartphone Under Rs 40000: बेहतरीन सेल्फी कैमरा और दमदार बैटरी लाइफ वाले 40 हजार के बजट में है ये फोन, जानें

Best Smartphone Under Rs 40000:  अगर आपका बजट 40 हजार के आसपास है तो आप इन बेहतरीन सेल्फी कैमरा और दमदार बैटरी लाइफ वाले फोन के बारे में जानिए

Best Smartphone Under Rs 40000: बाजार में कंपनियां हर श्रेणी के ग्राहक का ध्यान रखकर ही मार्केट में फोन को पेश करती है। जहां एक और बजट कस्टमर के लिए फोन की एक लंबी कतार मिल जाएगी तो वहीं मिड बजट ग्राहकों से लेकर हाइ बजट तक एक से बढ़कर एक ऑप्शन बाजार में मिल जाएंगे।

कंपनी की कोशिश यही होती है कि ग्राहक द्वारा दी हुई कीमत में फोन बढ़िया फीचर्स के साथ मिले जिससे कंपनी से कस्टमर जुड़ा रहे। अगर आपका भी बजट 40 हजार के आसपास है तो ये खबर आपके काम की है क्योंकि इसमे आपको सभी फीचर्स के साथ कई फोन अवेलेबल क्वालिटी में मिल जाएगें तो चलिए जानते कौन-कौन से ऑप्शन इस बजट में आते हैं..

Best Smartphone Under Rs 40000

Oppo Reno 11 Pro 5G

Dimensity 8200 चिपसेट,
32MP सेल्फी कैमरा,
50MP + 32MP + 8MP रियर कैमरा सेटअप और
4600mAh बैटरी है इसकी खासियतें।

IQOO NEO 9 PRO

स्मार्टफोन 6.78 इंच डिस्प्ले,
Dimensity 9300 SoC,
50MP + 50MP रियर कैमरे और
5160mAh बैटरी के साथ आता है।

Vivo V29 Pro

50-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और
50MP ट्रिपल रियर कैमरा है और
फोन 4600mAh बैटरी के साथ आता है।

OnePlus 11R

प्रीमियम डिजाइन,
बेहतरीन बैटरी लाइफ,
100W चार्जिंग,
लैग-फ्री परफॉर्मेंस,
ब्राइट और विविड डिस्प्ले,
मेन कैमरा सेटअप भी दिया गया है।

iQoo Neo 7 Pro 5G

अच्छी बिल्ड क्वालिटी,
दमदार परफॉर्मेंस,
जबरदस्त बैटरी लाइफ, 120W चार्जिंग, बेहतरीन कैमरा सेटअप के साथ यह फोन बाजार में उपलब्ध है।

Oppo Reno 10 Pro 5G

Dimensity 8200 चिपसेट,
32MP सेल्फी कैमरा,
50MP + 32MP + 8MP रियर कैमरा सेटअप और
12GB रैम है इसकी खासियतें।

Motorola Edge 30 Pro

इस फोन में 144Hz डिस्प्ले के साथ दमदार प्रोसेसर और 68W चार्जिंग के अलावा स्टॉक सॉफ्टवेयर और ग्राहकों को अपडेट्स की गारंटी और बेहतरीन सेल्फी कैमरा इस फोन को खास बनाता है।

Also Read- http://Health News: सिर्फ एक महीना के लिए छोडकर देखिए आलू, शरीर में दिखने लगेंगे ये बड़े बदलाव

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles