Home गैजेट्स Best Smartphones of 2024: iPhone 16 से Galaxy S24 तक, जल्द गर्दा...

Best Smartphones of 2024: iPhone 16 से Galaxy S24 तक, जल्द गर्दा मचाएंगे ये शानदार फोन, जानें कीमत-लॉन्च डेट

Best Smartphones of 2024: साल 2024 की शुरूआत यानी कि जनवरी में ही कई बड़ी कंपनियों के मोस्ट अवेटे्ड फोन लॉन्च होने वाले है। इनमें आईफोन 16 समेत कई फोन शामिल है।

Best Smartphones of 2024: नये साल की शुरूआत हो चुकी है और ऐसें में हर कोई नया फोन अपने हाथ में चाहता है। और हो भी क्यूं ना-नई रेजोल्युशन नया साल और हाथ में नया फोन तो पर्सनैलिटी की बात ही क्या है। ऐसे में कंपनियों ने भी इस बात का ध्यान रखते हुए जनवरी के महीने में ही कई बड़े फोन लॉन्च करने की तैयारी कर ली है, तो चलिए जानते हैं इन फोन के बारे में विस्तार से..

Best फोन 2024

1. iPhone 16 Series

2023 के अंत में एप्पल ने iPhone 15 Series लॉन्च की है और अगर MacRumors की मानें तो कंपनी इस साल 2024 में ही सितंबर तक iphone 16 Series के सभी फोन्स को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। आईफोन 16 सीरीज के इन फोन का ग्राहकों को भी बेसब्री से इंतजार है।

2. Samsung Galaxy S24 Series

Galaxy Unpacked 2024 इवेंट 17 जनवरी को होने वाला है और इस बड़े ईवेंट में कंपनी अपने धांसु फोन सैमसंग Galaxy S24 series को रिलीज कर सकती है। इसकी प्री-बुकिंग के लिए Samsung की ऑफिशियल साइट पर भी जाकर आप विजिट कर सकते हैं।

3. Samsung Galaxy Fold 6, Flip 6

इसी साल सैमसंग अपने कई बड़े स्मार्ट फोन बाजार में पेश करने जा रहा है उनमें से एक Galaxy Fold 6 और Flip 6 भी है। इन फोन्स में Snapdragon 8 Gen 3 chip जैसे कई जबरदस्त फीचर शामिल है।

4. Nothing Phone (2a)

जल्दी ही Nothing to See इवेंट हो सकता है और इसमें कंपनी अपने Nothing Phone 2a को MWC 2024 को पेश कर सकती है, इस फोन में भी कई शानदार फीचर और कैमरा सेटअप शामिल है।

5. Xiaomi 14 Series

शाओमी ने हाल ही में चीन में अपनी 14 सीरीज के स्मार्ट फोन्स को लॉन्च कर दिया हैं और अगले कुछ महीनों में से भारतीय मार्केट में भी इनको उतारा जा सकता है।

7. Redmi Note 13 Series

शाओमी का अफॉर्डेबल को-ब्रांड रेडमी की Redmi Note 13 स्मार्टफोन सीरीज भी बाजार में आ चुकी है ।

8. Vivo X100 Pro

इसके अलावा दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने चीन में अपने नए स्मार्टफोन मॉडल X100 Pro 5G लॉन्च कर दिया है।

और पढ़े- iPhone 14 Discount Offer: इन ट्रि्क्स को अपनाकर सिर्फ 23,499 रुपए में खरीद लें आईफोन 14, जल्दी करें स्टॉक लिमिटेड

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version