IRCTC Tour for Shri Ram Janam Bhoomi: 22 जनररी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है और ऐसे में आईआरसीटीसी नें राम भक्तों के लिए भारत गौरव डीलक्स नाम की एसी टूरिस्ट ट्रेन लॉन्च कर रही है। इसके जरिए राम जन्मभूमि के साथ प्रयागराज और तीन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन भी करवाए जाएंगे, चलिए जानते है क्या है ये पूरा पैकेज और क्या इसमें मिलने वाली सुविधाएं और किराया…
Immerse your soul in complete devotion on the Shri Ramayana Yatra (CDBG12) starting on 05.03.2024 from Delhi.
Book now on https://t.co/ZBteyDsbDz
@uptourismgov @tstdcofficial @MPTourism @TourismBiharGov @EONIndia @nepaltourismb @maha_tourism @TourismBengal @tntourismoffcl pic.twitter.com/xOo8q84ObX— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) January 16, 2024
पैकेज का नाम
आईआरसीटीसी द्वारा लॉन्च ये पैकेज बेहद ही खास है और इस पैकेज का नाम है Shree Ram Janam Bhoomi – Ayodhya, Prayagraj with 03 Jyotirlinga Darshan। बता दें कि इस टूर में यात्रियों को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से इन सभी पावन स्थलों का दर्शन कराया जाएगा।
इस दिन से होगी शुरू और जानें रूट
इस पैकेज की शुरुआत की बात करें तो ये 5 फरवरी 2024 को गुजरात के राजकोट से होगी और इस पैकेज में यात्री बोर्डिंग राजकोट, सुरेंद्र नगर, वीरमगाम, आनंद, साबरमती, नडियाद, गोधरा, छायापुरी, दाहोद, मेघनगर और रतलाम से कर सकते हैं।
इस पैकेज में आपको अयोध्या, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, वाराणसी, उज्जैन और नासिक की धार्मिक जगहों के दर्शन का मौका मिल रहा है।
इसमें आप इकोनॉमी एसी (Economy), 3 एसी (Comfort Class) और 2 एसी (Superior) में से किसी भी क्लास का चुनाव कर सकते हैं। इस टूर पैकेज के लिए आपको 10 दिन और 9 रातों का स्टे करना है। इसके साथ ही इस पैकेज में सभी यात्रियों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा भी दी जा रही है।
सभी यात्रियों को क्लास के हिसाब एसी और नॉन एसी होटल रूम में ठहरने का मौका मिल रहा है. सभी जगह की यात्रा के लिए बस फैसिलिटी भी मिल रही है।
इस पैकेज के इकोनॉमी क्लास में सफर करने पर आपको 20,500 रुपये, कंफर्ट क्लास में सफर करने के लिए 33,000 रुपये और Superior क्लास में सफर करने के लिए 46,000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।