Cheapest 5 Star AC: श श…! पड़ोसी का ना लग जाएं पता, अब 5 स्टार AC सिर्फ मोबाइल की कीमत में, ऑफर लिमिटेड

Cheapest 5 Star AC: आपके लिए एक सुनहरा मौका है, सस्ते में AC खरीदने का शानदार मौका है। इसके लिए आपको डील एंड ऑफर्स को जानना जरूरी हैं, आइए इसके बारे में जानते हैं।

Cheapest 5 Star AC: गर्मिया प्रचंड रूप ले चुकी है, दिन ब दिन बढ़ती ही चली जा रही है। तपती लू से बचने के लिए सबसे बेहतर विकल्प AC ही है। पर एयर कंडीशनर के दाम जनता की जेंब पर भारी पड़ रहे है। गर्म हवाएं, तपती लू से बचने के लिए अब क्या करें। AC पर चल रही एक ऐसी शानदार ऑफर के बारे में आपको बताएंगे। एयर कंडीशनर के दाम जनता की जेब पर पड़ रहे है। इसलिए आज हम आपके लिए 5 स्टार रेटिंग वाला एक किफायती AC के बारे में बताएंगे, इसकी कीमत आपको एक फोन से भी कम पड़ सकती है। आइए बताते है कैसें..

Ways to Reduce Uric Acid : खून से यूरिक एसिड को दूर करेंगी ये 5 चीजें, जानें

Cheapest 5 Star AC: Voltas 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर AC की कीमत

आपको बता दें हम जिस एसी की बात करें रहे हैं..उसका नाम है Voltas 1.5 Ton 5 स्टार इन्वर्टर एसी। अब इसकी कीमत की बात करें तो ये 75,990 रुपये है। महंगा है पर AC बात सारी ये है कि आप किफायती दाम में आसानी से खरीद सकते है।ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) इस AC पर पूरे 48 फीसदी की छूट के साथ मिल रहा है।बम्पर छूट का फायदा अगर आप उठा लेते है तो फिर ये AC का दाम सिर्फ 38,999 रुपये रह जाता है।

Cheapest 5 Star AC: एक्सचेंज ऑफर का उठाएं ऐसे लाभ

इस शानदार AC पर ऑफर्स ही ऑफर्स चल रही हैं आपको बता दें कि बम्पर छूट के साथ ही आप एसी की खरीद पर एक्सचेंज ऑफर के जरिए अपना आधे से ज्यादा पैसा बचा सकते हैं। एसी खरीद पर 4000 रुपये का शानदार एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके बाद एसी की कीमत मात्र 34,999 रुपये रह जाती है। इस तरह अगर बात करें तो इस एसी पर आपको लगभग 40 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। वही इसके साथ आप बैंक डिस्काउंट के जरिए 1500 रुपये तक की और बचा सकते हैं।

New Air Cooler: बढ़ती गर्मी में Air cooler खरीदने का है प्लान? तो इससे बेहतर कोई ऑप्शन नहीं, जानें

WhatsApp: व्हाट्सएप पर मैसेज्स पढ़ने के बाद भी नहीं चलेगा पता, बस करें ये काम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें  Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles