Home गैजेट्स Cheapest Power Bank: फोन चार्ज करने की टेंशन होगी खत्म! यह पावर...

Cheapest Power Bank: फोन चार्ज करने की टेंशन होगी खत्म! यह पावर बैंक से चंद सेकंड में फुल चार्ज कर देंगे फोन, रेट भी है कम

Cheapest Power Bank: बरसात के मौसम में बिजली जाने के बाद फोन चार्ज करने की दिक्कत होने लगती है। आप सस्ते पावर बैंक से आसानी से अपना स्मार्टफोन चार्ज कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं कम रेट वाले शानदार पावर बैंक के बारे में...

Cheapest Power Bank: कहीं बाहर जाना हो या फिर सफर हो, लंबी तार वाले चार्जर को हर जगह ले जानें में दिक्कत ही आती है। पावर बैंक एक तरह की स्टोरड एनर्जी होती है, जिससे आप जब चाहें, जहां चाहें वहां अपने फोन को रिचार्ज कर सकते हैं। आज हम आपको अलग-अलग कंपनियों के पावर बैंक के बारें में बताएंगे। इन पावरबैंक के जरिए आपका फोन मिनटों में चार्ज हो जाएगा, ये आपको अमेजन-फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट पर मिल रहे हैं, तो चलिए जानते है कि कहां-कहां आपको ये चार्जर मिल रहे हैं और इन को आप कैसे खरीद सकते हैं।

Cheapest Power Bank
1. pTron पावर बैंक

इसकी ओरिजनल कीमत की बात करें तो ये 3,199 रुपये है लेकिन आप इसे 69 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 999 रुपये में खरीद सकते हैं। ये काफी बेहतर और शानदार क्वालिटी का है।

2. अमेजन बेसिक्स 20000mAh

इसकी ओरिजनल कीमत की बात करे तो ये 3,499 रुपये है लेकिन आप इसे 69 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आप इसको अमेजन से खरीद सकते हैं।

3. Ambrane का स्लिम पावर बैंक

इसकी ओरिजनल कीमत की बात करें तो ये 1,599 रुपये है लेकिन आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से 44 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 899 रुपये में खरीद सकते हैं, इस ऑफर का फायदा आप लिमिटेड समय के लिए उठा सकते हैं।

4. MI 10000mAh power bank

इस पावरबैंक की ओरिजनल कीमत 2,199 रुपये है लेकिन आप इसे 43 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,249 रुपये में खरीद सकते हैं। लुक के साथ इसकी फीचर्स बेहद ही शानदार और बढ़िया दी गई है।

Also Read:Rajasthan News: शहीद की बेटी की शादी में पिता का फर्ज निभाने आए जवान, निभाया 16 साल पुराना वादा, नम आंखों से की बिटिया की विदाई

5. boAt पावरबैंक

पावरबैंक की ओरिजनल कीमत 4,499 रुपये है लेकिन आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से 67 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,448 रुपये में खरीद सकते हैं। आप इसको अगर कार्ड से खरीदते है तो इस पर और 5 प्रतिशत का एक्सट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं।

Also Read:Indian Railway News: ट्रेन में सफर करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां, जुर्माना के साथ हो सकती हैं एक साल जेल की सजा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version