Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली जिले के बहरोड में एक अनोखी शादी हुई। यहां भारतीय सेना के जवानों ने अपने शहीद साथी से किए वादे को निभाने के लिए उसकी बेटी का कन्यादान किया। शहीद कंवर पाल सिंह चौहान की बेटी बबली कंवर की शादी में सेना के जवान पहुंचे और यहां भाई और और पिता का हर कर्तव्य निभाया। इस दौरान भारतीय जवानों ने फूलों की चादर से लेकर कन्यादान और विदाई तक की हर परंपरा को पूरी गरिमा और सम्मान से निभाया।
जवानों ने निभाया भाई और पिता का कर्तव्य (Rajasthan News)

दरअसल दुल्हन की शादी में आमतौर पर भाई फूलों की चादर पढ़ते हैं लेकिन बबली की शादी में यह फर्ज सेना के जवानों ने निभाया। इस अनोखी शादी में 39 राष्ट्रीय राइफल्स और बटालियन ग्रेनेडियर यूनिट के कुल 17 जवान शामिल हुए। दुल्हन की एंट्री से लेकर विदाई तक की हर रस्म को सेना के जवानों ने बेहद सम्मान पूर्वक निभाया।
विदाई के दौरान जो पिता कार्य करता है वही जिम्मेदारी भारत के जवानों ने उठाई। विदाई का जब समय आया तो जवानों ने गाड़ी को धक्का देकर विदा किया जिससे शादी समारोह में मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गई।
शाहिद से किया वादा निभानें पहुंचे 17 सैनिक
गांव पुतीना के निवासी शहीद कंवरपाल सिंह चौहान 39 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे और देश के लिए शहीद हो गए। शहीद होने से पहले उनके साथियों ने उनसे वादा किया था कि उनकी बेटी की शादी में वह शामिल होंगे और हर जिम्मेदारी निभाएंगे। अपने साथी से किए वादे को निभाने के लिए वह शादी में शामिल हुए और शादी में किसी भी की कमी नहीं छोड़ी।
इस भाऊक शादी को देख गांव वालों की आंखें नम हो गई। गांव के सरपंच रविंद्र चौहान ने सैनिकों को आभार व्यक्त किया और कहा कि आपने जो किया है उसे हमेशा याद रखा जाएगा। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।