Home गैजेट्स CMF Phone 1: तेरा जादू चल गया! 3 घंटे में 1 लाख...

CMF Phone 1: तेरा जादू चल गया! 3 घंटे में 1 लाख लोगों ने खरीद डाला ये धांसु स्मार्टफोन, फीचर्स और कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

CMF Phone 1: इस फोन को 3 घंटे में 1 लाख लोगों ने खरीद डाला। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इसमें धांसु स्मार्टफोन, फीचर्स-कीमत है

CMF Phone 1
CMF Phone 1

CMF Phone 1: Nothing के सब ब्रांड CMF के पहले फोन CMF Phone 1 ने भारतीय मोबाइल बाजार में सुनामी ला दी। फोन की फीचर्स और लुक के अलावा कीमत के चलते इस फोन को 3 घंटे में 1 लाख लोगों ने खरीद डाला। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इसमें धांसु स्मार्टफोन, फीचर्स और कीमत ऐसी दे रखी है, जिसका कोई जवाब नहीं है आइए जानते हैं, इस फोन के बार में विस्तार से..

3 लाख लोगों ने एक घंटे में खरीद डाला

Nothing के सब ब्रांड CMF के पहले फोन CMF Phone 1 का जादू चल गया है। इसे पहली सेल में ही रिकॉर्ड बिक्री मिली है। इसे पहले तीन घंटे में ही 1 लाख लोगों ने खरीदा।

CMF ने इसे किफायती कीमत में मार्केट में उतारा है। फोन पहली सेल में 15 हजार में मिल रहा था। CMF Phone 1, कंपनी का पहला फोन है और इसे भारत में मैन्युफैक्चर किया जा रहा है। CMF Phone 1, यूनीक और खूबसूरत डिजाइन में आता है।

सिर्फ इतनी ही नहीं फोन को डोरी से लटका कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फोन की खास बात यह है कि इसके बैक पैन को अपने हिसाब से बदला जा सकता है। इस फोन की लुक का असर फोन पर ऐसा है कि इसको देखकर आप भी कहेंगे कि क्या बात है।

फोन की फीचर्स

इसमें 50MP के प्राइमरी कैमरा वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है और हीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है। बता दें कि डिवाइस 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।

फोन इंटरचेंजेबल बैक कवर के साथ आता है और इसमें AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है। इस हैंडसेट को आप ब्लैक, ब्लू, लाइट ग्रीन और ऑरेंज कलर में खरीद सकते हैं

फोन की दो कॉन्फिग्रेशन है इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है और वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है

यह भी पढे- http://Google Map Updates: चुपके से गूगल मैप ने किया नियमों में बदलाव, 1 अगस्त ये ये होंगे बदलाव

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version