Home बिजनेस Fixed Deposit: SBI, HDFC, ICICI में 1 साल की एफडी में 1,50,000...

Fixed Deposit: SBI, HDFC, ICICI में 1 साल की एफडी में 1,50,000 रूपये की फिक्स डिपोजिट पर कितना मिलेगा रिर्टन, यहां समझें कैलकुलेशन

Fixed Deposit: अगर आप 1 साल के लिए एफडी करने का प्लान कर रहे हैं और निवेश की राशि 1.5 लाख है तो किस बैंक में कितना रिटर्न मिलेगा, आइए जानते हैं

Fixed Deposit
Fixed Deposit

Fixed Deposit: अगर आप कहीं पैसा निवेश करने की सोच रहे हैं तो Fixed Deposit से बेहतर और क्या हो सकता है। हर कोई निवेशक चाहता है कि पैसे अकाउंट में पड़ा-पड़ा कोई ब्याज नहीं देता है इससेअच्छा है कि इसे फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में निवेश कर दिया जाए, इससे उस पैसे पर अच्छा रिर्टन तो मिलेगा।

लेकिन ब्‍याज कहां अच्छा मिलेगा, आपके लिए पहले यह जानना जरूरी है। तो चलिए आपको बता देते ैहं कि 1 साल की एफडी में 1.5 लाख रुपए निवेश करने पर SBI, HDFC, ICICI में आपको ज्‍यादा अच्छा रिर्टन कहां मिल सकता है…

एसबीआई में फिक्स डिपोजिट

अगर आप एसबीआई में निवेश करने जा रहे है तो 1 लाख रुपए तक की एफडी पर 6.50 प्रतिशत ब्‍याज दिया जाएगा तो वहीं सीनियर सिटीजन निवेशको को 7 प्रतिशत ब्‍याज दिया जाएगा। इसके अलावा 1.5 लाख रुपए पर 6.50 प्रतिशत का ब्‍याज मिलेगा। इस पैसे पर 1,59,990 रुपए मैच्‍योरिटी होकर मिलेंगे। और वहीं सीनियर सिटीजन को 7 प्रतिशत ब्‍याज दर के हिसाब से कुल 1,60,779 रुपए मैच्‍योरिटी अमाउंट के तौर पर निवेशक को दिए जाएंगे।

HDFC बैंक में निवेश

1 साल तक HDFC बैंक में की एफडी पर 6 फीसदी और वहीं सीनियर सिटीजन नागरिकों को 6.5 प्रतिशत की दर से ब्‍याज दिया जाएगा और ऐसे में आम लोगों को 1,50,000 रुपए के निवेश पर 1,59,205 रुपए मैच्‍योरिटी अमाउंट दिया जाएगा। इसके अलावा वरिष्‍ठ नागरिकों को 1,59,990 रुपए मैच्‍योरिटी पर मिलेगा।

ICICI बैंक में एफडी पर ब्‍याज दर

1 साल की एफडी पर ICICI बैंक में भी ब्‍याज दर एचडीएफसी के समान है। इसके अलावा इसमें आम लोगों को 6 फीसदी और वहीं सीनियर सिटीजन को 6.5 प्रतिशत की दर से ब्‍याज दिया जा रहा है।

इसके लिए मैच्‍योरिटी अमाउंट भी वही रहेगा जो एचडीएफसी बैंक से भी मिलेगा। इसके अलावा 1,50,000 रुपए के निवेश करने वाले आम लोगों को 1,59,205 रुपए मैच्‍योरिटी रेट दिया जाएगा। इसके अलावा वरिष्‍ठ नागरिकों को 1,59,990 रुपए का अमाउंट मैच्‍योरिटी के तौर पर दिया जाएगा।

ये भी पढ़े- http://लोकल शॉप्स के लिए डिजिटल मार्केटिंग : एक आसान तरीका अपना बिज़नेस बढ़ाने के लिए

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version