Home गैजेट्स Deleted Photos Recover Images: डिलीट हुई फोटो को वापस से रिकवर करना...

Deleted Photos Recover Images: डिलीट हुई फोटो को वापस से रिकवर करना बेहद आसान, बस फॉलो करें ये टिप्स

Deleted Photos Recover Images: कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारे फोन से हमारी पसंदीदा इमेज किसी वजह से डीलिट हो जाती है. फिर उसे रिकवर करने हमें दिक्कत होती है

Deleted Photos
Deleted Photos

Deleted Photos Recover Images: अक्सर आपने देखा होगा कि फोन खो जाने पर दुख तो फोन का होता ही है पर उससे ज्यादा उन मेमोरीज का होता है जो आपकी गैलरी में आपकी फोटो यानी कि आपकी यादें होती है। बस आखिरी में मुंह से यही निकलता है कि बस मेरे कॉन्टेक्ट और फोटोज मिल जाए।

अगर आपकी भी कोई पसंदीदा इमेज गैलरी से डिलीट हो गई है तो आप को परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से बतायें गये इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने फोटो को आसानी से रिकवर कर सकते है..

पहला स्टेप

अपने एंड्रॉयड फोन पर गूगल फोटोज़ ऐप पर जाएं और उसको खोलें।

दूसरा स्टेप

स्क्रीन के नीचे ‘Library’ का टैब मिलेगा, उस पर टैप करके प्रेस करें।

तीसरा स्टेप

इसके बाद ‘Trash’ फोल्डर पर टैप करें और

चौथा स्टेप

उन फोटोज को सेलेक्ट करें, जिन्हें आप रिकवर करना चाहते हैं।

पांचवा स्टेप

इसके बाद ‘Restore’ ऑप्शन पर टैप करे।

इस तरह से करने पर आपकी फोटो गैलरी में रिकवर हो जायेंगी। ये इन स्टेप्स के जरिलए आपके लिए बेहद आसान काम होगा।

यूट्यूब पर कमाई का तरीका

यूट्यूब पर आपकी वीडियो के ये मानक है जैसे लाइक, कमेंट और फिर वॉच टाइम इन तीनों के आधार पर ही कमाई शुरू होती है। यूट्यूब की पॉलिसी के अनुसार 1000 सब्सक्राइबर या फिर इससे ज्यादा होने जरूरी है और इसके अलावा आपके चैनल पर 4000 घंटे का व्यू टाइम होना भी बेहद जरूरी है। इतना ही नहीं यूट्यूब शॉर्ट्स अगर बना रहे हैं तो भी 3 महीने में 10 लाख व्यू होना जरूरी है तभी इस पॉलिसी के नॉर्मस में आप कामयाब हो जाते हैं तो मोटी कमाई कर ने का जरिया बना सकते हैं।

यूट्यूब पर ऐसे बढेंगे सब्सक्राइबर्स

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए सबसे पहले अपने रेगुलर पोस्ट करने वाले कंटेंट में कुछ चेंजेस लाने होंगे। अगर आपके सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहे हैं तो हो सकता है कि आप जो कंटेंट डाल रहे हैं उसमें कोई खास नहीं है। फिर आपको चाहिए कि टैलेंट और क्रेटिविटी के साथ आगे बढ़े और कुछ बदलाव करके कंटेंट क्वालिटी और क्वांटिटी के साथ पोस्ट डालें।

YouTube Subscribers Increasing Tips: ऐसे बढ़ेगें YouTube पर सब्सक्राइबर, होने लगेगी तगड़ी कमाई बस अपनाएं ये ट्रिक्स

Read This- iPhone 15 Discount: आईफोन 15 पर इतना भारी डिस्काउंट, पहले कभी नहीं, अब बस इतने देने होंगे पैसे

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version