Home गैजेट्स iPhone 14 Plus Discount Offer: आईफोन 14 खरीदने पर पाएं पूरे 26...

iPhone 14 Plus Discount Offer: आईफोन 14 खरीदने पर पाएं पूरे 26 हजार रूपये की छूट, यहां जानें ऑफर की डिटेल

iPhone 14 Plus Discount Offer: आईफोन 14 प्लस पर बंपर डिस्काउंट का फायदा आप भी उठा सकते हैं, उसके लिए बस आपको यहां ऑफर की जानकारी लेनी होगी

iPhone 14 Plus Discount Offer
iPhone 14 Plus Discount Offer

iPhone 14 Plus Discount Offer: आईफोन का एक्सपीरिएंस यूजर को एक नया फील महसूस कराता है। फोन हाथ में हो तो स्टैंडर्ड लगता ही है और अगर फीचर्स की बात तो हो तो नंबर-1 है ही। बस कई बार आईफोन खरीदने का बजट नहीं बन पाता। पर तब क्या अगर आपको ये फोन खरीदने पर बंपर डिस्काउंट मिले तो आपके लिए अपना सपना पूरा करना आसान हो जाएगा। तो चलिए ऐसी ही डील आपको बता देते हैं..

अगर आप iPhone 14 Plus खरीदना चाहते हैं तो इससे अच्छी डील आपको दुबारा नहीं मिलेगी. इसलिए मौका हाथ से न जाने दें..

iPhone 14 Plus Discount Offer: ऐसे मिलेगा डिस्काउंट

इन दिनों फ्लिपकार्ट पर चल रही ऑफ सीजन सेल से आप आईफोन 14 प्लस को सस्ते में खरीद सकते हैं। iPhone 14 Plus को इंडिया में 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन Flipkart से इसे भारी डिस्काउंट के साथ बेच रहा है।

iPhone 14 Plus Discount Offer: 29 पर्सैंट की छूट

आईफोन 14 प्सल पर पूरे 29 पर्सैंट की छूट मिल रही है और इसके बाद इस फोन की कीमत घटकर 79900 रुपये से 55999 रुपये रह जाती है। इस डिवाइस पर 29 प्रतिशत अब तक की सबसे ज्यादा छूट है इसके बाद आप इसे केवल 55,999 रुपये में घर ले जा सकते हैं।

iPhone 14 Plus Discount Offer: एक्स्ट्रा डिस्काउंट के लिए

अगर Apple iPhone 14 Plus के 128GB मॉडल को खरीदने के लिए यूपीआई से पेमेंट करने जा रहे हैं तो आपको 1,000 रुपये अतिरिक्त छूट मिलेगी, इसका सीधे-सीधे मतलब है कि इस छूट के बाद Apple iPhone 14 Plus का 128GB मॉडल केवल 54,999 रुपये में मिलेगा।

iPhone 14 Plus Discount Offer: एक्सचेंज ऑफर का फायदा

इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत अगर आप अपना पुराना iPhone 13 एक्सचेंज करते हैं तो आपको पूरे 26,000 रुपये की छूट मिलेगी। इस छूट का लाभ उठाकर iPhone 14 Plus को 30,000 रुपये से कम कीमत में घर ले जा सकते हैं।

आईफोन प्लस पर ये अब तक की सबसे शानदार छूट है, जिसके बाद आपके लिए इस फोन को खरीदना काफी आसान हो जाएगा। फोन की लुक की बात करें तो स्लिम और स्लाइडर लुक वाला फोन काफी बेहतरीन है जो ग्राहकों को अपनी और खीचता है।

Thanks For Reading!

ये भी पढ़े- http://Year Ender 2024: खरीदने के लिए ये है इस साल के टॉप-5 आईफोन, कीमत और फीचर्स जानें यहां

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version