Home गैजेट्स Geyser Room Heater Discount: छप्परफाड़ ऑफर, 50% से ज्यादा की छूट पर...

Geyser Room Heater Discount: छप्परफाड़ ऑफर, 50% से ज्यादा की छूट पर खऱीदें गीजर और रूम हीटर, ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा

Geyser Room Heater Discount: सर्दी शुरू हो चुकी है, और कड़ाके की ठंड़ से बचने के लिए गीजर और रूम हीटर का जुगाड़ कर सकते हैं, सस्ती कीमत पर ये सब आपको यहां मिलेगा।

Geyser Room Heater Discount
Geyser Room Heater Discount

Geyser Room Heater Discount: सर्दियां आ गई हैं, और हर घर में गीजर और हीटर की जरूरत बढ़ गई है और आधी कीमत में खरीदें गीजर और रूम हीटर, यहां आपको बंपर डील मिल रही है। बता दें कि फ्लिपकार्ट और अमेजन इन पर 50% से ज्यादा की छूट का फायदा उठा सकते हैं।

गीजर और हीटर की कीमतें

Kenstar 10 L Storage Geyser Prices

केनस्टार एक जानी पहचानी कंपनी है और इसका 10 लीटर वाला गीजर ₹12,990 की जगह ₹5,545 में मिल रहा है। आप यहां 57% छूट के साथ ठंड में गर्म पानी का सस्ता और अच्छा ये बेहतर विकल्प तलाश सकते हैं।

Orient Electric 10 L Storage Geyser

ओरिएंट कंपनी की बात करें तो इसके अलग-अलग वेरिएंट आपको स्टोरेज के हिसाब से बाजार में मिल जाएंगे। इस कंपनी का 10 लीटर गीजर ₹12,990 की जगह ₹6,190 में खरीदने का शानदार मौका आपके पास है। बता दें कि फ्लिपकार्ट पर 52% की छूट इसे लंबे समय तक यूज के लिए बढ़िया बनाती है।

ये भी पढ़े- http://iPhone 14 Plus Discount Offer: आईफोन 14 खरीदने पर पाएं पूरे 26 हजार रूपये की छूट, यहां जानें ऑफर की डिटेल

Havells 10 L Storage Geyser

हैवेल्स कंपनी की पंखे, फ्रिज, कूलर समेत अनेकों एप्लाइसेंस बाजार में आती है। इस कंपनी के 10 लीटर वाले गीजर की बात करें तो यह ₹14,290 है तो वहीं इस पर डिस्काउंट के बाद ₹6,499 में आप इसको खरीद सकते हैं। इस प्रोडक्ट पर पूरी 54% की छूट आपको मिल रही है। इसके साथ ही ये ठंड में गर्म पानी का बेहद भरोसेमंद ऑप्शन हो सकता है।

Havells Room Heater Pacifio Mica

हैवेल्स Mica हीटर भी सर्दियों में आपके लिए किसी बढ़िया विकल्प से कम नहीं है वैसे तो मीका हीटर की कीमत ₹11,999 है पर फिर भी आप इसे ₹3,999 में खरीद सकते हैं। इस हीटर की खासयित यह है कि आप इसे माइकेथर्मिक टेक्नोलॉजी और 2 साल की वारंटी इसे ठंड के लिए खास बनाती है। ये लॉन्ग लास्टिंग प्रोडक्ट है।

Orient Electric Glint Room Heater

ओरिएंट इलेक्ट्रिक का रूम हीटर की बात करें तो इस पर भी बंपर डिस्काउंट का फायदा आप उठा सकते हैं ये पूरे 61% छूट के साथ बाजार में उपलब्ध है। ऑफर के बाद इसकी कीमत सिर्फ ₹1,449 रह जाती है। यह हीटर ड्यूल हीटिंग मोड (1000/2000 वाट्स), ओवरहीट प्रोटेक्शन, और 5 लेवल सेफ्टी प्रोटेक्शन के साथ आता है।

Thanks For Reading!

ये भी पढ़े- http://Year Ender 2024: खरीदने के लिए ये है इस साल के टॉप-5 आईफोन, कीमत और फीचर्स जानें यहां

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version