Earning Idea By YouTube Shorts: आज डिजिटल वर्ल्ड का जमाना है, मनोरंजन के साथ आप भी कमाई का रास्ता बना सकते हैं, आपको बता दें कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब में अपने वीडियो शॉर्ट्स बनाकर कमा सकते हैं, अगर आप युट्यूब क्रिएटर्स बनकर अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो वीडियो से आप भी मोटी कमाई कर सकते हैं…
ऐसे में यूट्यूब ने खुद क्रिएटर्स को शॉर्ट्स को वायरल करने का तरीका बताया है, जिसके जरिए यूट्यूब क्रिएटर्स मोटी कमाई कर सकते हैं, अगर आप भी शॉर्ट्स वायरल करने का तरीका जानना चाहते हैं, तो यहां आपको यहां पूरी जानकारी आपको देते हैं
पॉपुलर शॉर्ट्स को करें मिक्स
यूट्यूब ने शॉर्ट्स वीडियो के लिए Collab क्रिएशन टूल रीलीज किया है, जिसके जरिए यूजर्स पॉपुलर यूट्यूब शॉर्ट्स को एक क्लिक में रीमिक्स कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को बस “रीमिक्स” और फिर “कोलैब” पर टैप करना है और वह ट्रेंडिंग शॉर्ट्स बना पाएंगे।
नए इफेक्ट और स्टिकर करें यूज
अगर आप शॉर्ट्स बनाने के दौरान स्टिकर और इफेक्ट यूज नहीं करते हैं, तो आपको इनके साथ एक्सपेरिमेंट जरूरत करना चाहिए। इससे सब्सक्राइबर्स को नए और अलग तरीके से कंटेंट देखने मिलता है और हो सकता है उन्हें नया प्रयोग पसंद आए।
क्वालिटी और इफेक्ट्स का इस्तेमाल
शॉर्ट्स में वीडियो की क्वालिटी और उसकी एडिटिंग बेहद मायने रखती है। जब आप एक अच्छे विषय को यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए चुन चुके हैं, तो अब आपको अपने शॉर्ट्स की क्वालिटी और इफेक्ट्स पर भी ध्यान देना है। शॉर्ट्स में एडिटिंग के समय अच्छे इफेक्ट्स का इस्तेमाल जरूर करें।
व्यूअर्स के साथ लाइव जुड़ने की कोशिश करें
आप कंटेंट चुनाव और फीडबैक के लिए यूजर्स से बात भी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे सही जरिया होता है कमेंट बॉक्स. आप अपने वीडियो या शॉर्ट्स पर अपने व्यूअर्स की राय और फीडबैक जरूर लेते रहें. इससे आपको और भी शॉर्ट्स बनाने की हेल्प मिलेगी साथ ही कंटेंट क्या सही होगा ये भी आपको चुनने का मौका मिलेगा, इसके अलावाआप व्यूअर्स की पसंद के हिसाब से अपने कंटेंट में बदलाव कर अपनी वीडियो को वायरल कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।