Home गैजेट्स Phone Alert Tips: फोन कहीं भी रख कर भूल जाते हैं क्या?...

Phone Alert Tips: फोन कहीं भी रख कर भूल जाते हैं क्या? इस ट्रिक से साइलेंट फोन में भी बजेगी रिंग, नहीं पड़ेगा ढूढ़ना

Phone Alert Tips: अगर आप भी अपना फोन रख कर भूल जाते हैं तो ये ट्रिक आपके लिए है. इस ट्रिक की मदद से आपका फोन किसी भी कोने में पड़े रह कर आवाज करने लगेगा

Phone Alert Tips: फोन वैसे तो हमेशा हमारे पास ही होता है कभी जेंब में, कभी पर्स में तो कभी हाथ में। पर कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ कामों या जल्दी की वजह से फोन इधर-उधर रखा जाता है और फिर आप परेशान होते फिरते है फोन नहीं मिलता है। अगर आप भी फोन रख कर भूल जाते हैं तो परेशान मत होइए आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताएंगे, जिसके बाद से आपके फोन में जोर-जोर से अलार्म बजने लगेगा, सबसे अच्छी बात ये है कि आपका फोन साइलेंट मोड पर भी रिंग करेगा, तो चलिए जानते है इनके बारे में..

Phone Alert Tips: साइलेंट मोड पर भी रिंग

  • अगर आप चाहते हैं कि आपका साइलेंट फोन भी रिंग करने लगे तो इसके लिए बस आपको Find My Device पर जाना है, इसके लिए आप अपने घर में से किसी का भी फोन या लैपटॉप ले सकते हैं।
  • फिर Find My Device पर जाने के बाद अपने लैपटॉप में या दूसरे मोबाइल में अपना गूगल अकाउंट लॉगइन कर लें
  • Google account लॉगइन करने के बाद गूगल पर फाइंड माई डिवाइस वेबसाइट को सर्च करें और इस वेबसाइट को ओपन करें, इस पर यहां आपको आपके फोन की करेंट लोकेशन शो होगी।
  • इसके बाद स्क्रीन पर स्मार्टफोन की डिटेल्स शो होगी और इसमें मोबाइल का नाम, नेटवर्क, बैटरी परसेंटेज शामिल है, प्ले साउंड, सिक्योर डिवाइस और इरेज डिवाइस में ले प्ले साउंड पर क्लिक करें
  • प्ले साउंड पर क्लिक करेंगे तो आपका फोन रिंग होने लगता है, सिंगल क्लिक में आपका फोन फुल वॉल्यूम में रिंग करने लगेगा।
  • इस तरह कहीं भी रखे फोन को आप आसानी से सर्च कर सकते हैं उसको सर्च करने में ज्याद जतन नहीं करने पड़ेगें। इसलिए आप इन ट्रिक्स से साइलेंट फोन में रिंग बजा सकते हैं।

और भी पढ़े- http://Delhi Metro Locker Service: दिल्ली मेट्रो के इन स्टेशनों पर मिलती है लॉकर सर्विस, जानें बुकिंग प्रोसेस यहां

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version