Home गैजेट्स Electric Geyser v/s Gas Geyser: कीमत और मेनटेन्स के मामले में कौन...

Electric Geyser v/s Gas Geyser: कीमत और मेनटेन्स के मामले में कौन किससे बेहतर? इलेक्ट्रिक गीजर या गैस गीजर

Electric Geyser v/s Gas Geyser: कड़ाके की ठंड़ में गीजर हम सबकी पहली जरूरत है, आज हम आपको बताएंगे कि कौन किसकी तुलना में कितना बेहतर है।

Electric Geyser v/s Gas Geyser: सर्दियों का टाइम चल रहा है ऐसे में गीजर हम सबकी पहली जरूरत है, आज हम आपको बताएंगे कि कौन किसकी तुलना में कितना बेहतर है।

  1. कड़ाके की ठंड शुरू

अगर आप नया गीजर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और इलेक्ट्रिक व गैस वाले गीजर के बीच कंफ्यूज हैं, तो यहां आपको कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं.

2. कौन सा गीजर ज्यादा बेहतर?

अब सवाल आता है कि सबसे ज्यादा सेफ कौन सा है. यहां आपको बता देते हैं कि गैस गीजर की तुलना में इलेक्ट्रिक गीजर ज्यादा सुरक्षित होते हैं। क्योंकि सेफ्टी सबसे पहले जरूरी होती है। इसलिए ये पता होना चाहिए कि कौन सा ज्यादा सेफ हैं..

3. फट जाते हैं गीज़र

गैस गीजर में LGP गैस के लीक होने की वजह से उसमें आग लगने का डर रहता है। और इस दौरान कई बार ब्लास्ट भी हो जाता है। यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है और ऐसे में किसी की जान तक जा सकती है।

4. गीजर इंस्टॉलेशन

गीजर इंस्टॉलेशन की बात करें तो इलेक्ट्रिक गीजर को लगाना और इंस्टॉल करना ज्यादा सिंपल है। आप आसानी से इसको इंस्टॉल कर सकते हैं। पर वहीं, गैस गीजर को इंस्टॉल करना थोड़ा सा मुश्किल भरा होता है। जिसकी वजह से काम नहीं बनता है।

5. कितने स्पेस की जरूरत

वॉटर हीटर गीजर को वैसे तो दीवार पर हैंग करके बात बन जाती है। पर इलेक्ट्रिक गीजर को आप आसानी से दीवार पर टांग सकते हैं, ब्लकि गैस गीजर को टांगने के बाद उसके पास गैस सिलेंडर को भी रखना होता है और ऐसे में गैस गीजर को ज्यादा स्पेस चाहिए।

6. इतनी होती है कीमत

इलेक्ट्रिक गीजर की तुलना में गैस गीजर ज्यादा सस्ते आते हैं। इलेक्ट्रिक गीजर के अंदर आपको IoT जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे।

7. बिजली बिल पर पड़ेगा असर

सबसे पहले आपको बता देते हैं कि इलेक्ट्रिक गीजर बिजली पर काम करता है और इलेक्ट्रिक गीजर का जितना ज्यादा इस्तेमाल करेंगे, बिजली बिल भी ज्यादा आएगा। इसलिए आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि कौन सा गीजर कितना इस्तेमाल करना है।

8. गैस गीजर के लिए सिलेंडर

इसके साथ ही गैस गीजर में LPG गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है और इस गीजर में गैस का बर्नर लगा होता है, जो ठंडे पानी को गर्म करने का काम करता है।

ये भी पढ़े- Electric Gyser Advantages: इलेक्ट्रिक गीजर को यूज करते समय रहें सावधान! हादसों का ना हो जाना शिकार

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
Exit mobile version