Home गैजेट्स Electric Gyser Advantages: इलेक्ट्रिक गीजर को यूज करते समय रहें सावधान! हादसों...

Electric Gyser Advantages: इलेक्ट्रिक गीजर को यूज करते समय रहें सावधान! हादसों का ना हो जाना शिकार

Electric Gyser Advantages: इलेक्ट्रिक गीजर से कई तरह के नुकसान होते हैं और इनके लिए बिल्कुल भी सचेत या जागरूक नहीं होते हैं।

Electric Gyser Advantages
Electric Gyser Advantages

Electric Gyser Advantages: ठंड़ का मौसम चल रहा है और सर्दियां आते ही लोग नहाने के लिए इलेक्ट्रिक गीजर का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। अक्सर लापरवाही के चलते गीजर से होने वाले हादसों में लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है। ऐसी कई गलतियां जाने अनजाने में हो जाती है जिसकी वजह से हमें भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है।

ऐसे कई घटनाएं आए दिन अखबारों और टीवी के माध्यम से पता चलती है। पर हम इनको इग्नोर कर देते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि गीजर से होने वाले हादसों से बचने के लिए कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए…

Electric Gyser Advantages: इन बातों का रखें खास ध्यान

सबसे पहले हमेशा नहाने से पहले गीजर ऑन करके पानी गर्म कर लेना चाहिए। क्योंकि नहाते समय ऑन गीजर से अक्सर हादसे होते हैं। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि गीजर वाला काम पहले ही करके रखें। बाद के लिए किसी पर ना छोड़े।

गीजर में ऑटोमैटिक हीट सेंसर होते हैं और ऐसे में अगर ये ऑटोमैटिक सेंसर काम करना बंद कर देते हैं, तो गीजर फटने के चांस बढ़ सकते हैं। यहां ये ध्यान रखने की जरूरत होती है कि गीजर में लगे ऑटोमेटिक सेंसर काम तो कर रहे हैं।

अगर आपके गीजर में लगी कॉइल ज्यादा गर्म हो जाती है तो इससे शॉर्ट सर्किट होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए गीजर पर ज्यादा प्रेशर ना बढ़ाएँ। अगर थोड़ा भी गर्म लगे तो उसको तुरंत बंद कर दें और ठंड़ा होने के बाद दोबारा शुरू करें।

गीजर में बिजली के तारों का इस्तेमाल होता है और अगर गीजर की फिटिंग सही न हो या गीजर खराब हो जाए, तो नहाते समय बिजली का झटका लग सकता है। इसलिए आप इस बात का ध्यान रखें कि गीजर की फिटिंग बिल्कुल पर्फेक्ट रहें।

गीजर को केवल एक एक्सपीरियंस्ड इलेक्ट्रीशियन से ही लगवाएं और समय-समय पर जांच और मेंटेनेंस करवाते रहें। बिजली वाले की छोटी गलती भी आपको बड़ा नुकसान दे सकती है इसलिए बड़े इलेक्ट्रिशियन से ही काम करवाएं।

गीजर को हमेशा अच्छी तरह से वेंटिलेटेड जगह पर ही रखें। गीजर में पानी का लेवल हमेशा कम से कम 1/3 होना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि गीजर का पानी ओवरफ्लो ना हो और लिमिडेड लेवल तक इसको रखें।

गीले हाथों से किसी भी वायर को कभी टच नहीं करना चाहिए, इसलिए गीजर को गीले हाथों से छूने से बचें और स्ट्रॉंगलि उसको देंखें

Thanks For Reading!

Also Read- Tech Tips: WhatsApp की ये अनोखी फीचर तुरंत दिलाएगी आपको ये सब, बस ऐसे करें स्टार्ट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version