Home गैजेट्स Reduce Electricity Bill Tips: बिजली का बिल कम करने के लिए अपनाएं...

Reduce Electricity Bill Tips: बिजली का बिल कम करने के लिए अपनाएं इन तरीकों को…

Reduce Electricity Bill Tips: अगर आप बढ़े बिजली के बिल से परेशान हो गए हैं तो आपको बताएंगे कि कैसे और किन टिप्स आप इसको कम कर सकते हैं, चलिए जानते हैं...

Reduce Electricity Bill Tips: आज के समय में घरों में सभी इलेक्ट्रोनिक्स मशीनें होती हैं। जिस कारण बिजली का बिल ज्यादा आता है क्योंकि जरूरत तो हमें हर चीज की होती है चाहे एसी हो, वाशिंग मशीन, या कुछ भी, लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ छोटी छोटी बातों का ध्यान रख कर आप बढ़े बिजली के बिल को काफी कम कर सकते हैं, चलिए बताते हैं…

Reduce Electricity Bill Tips: घर का एसी 24 डिग्री पर चलाएं

एसी को हाई स्पीड पर ना करके अगर आप इसे 24 डिग्री में चलाते है तो फिर उससे काफी ठीक रहता है। 24 डिग्री में एसी चलाने से पैसे की बचत के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आप हर एक 1 डिग्री टेम्परेचर एसी में बढ़ाकर 6 फीसदी बिजली को बचा सकते है।

Reduce Electricity Bill Tips: एसी, टीवी जरुरत ना होने पर रखे बंद

अधिकतर घरों में देखा जाता है कि कमरे में कोई नहीं है एसी और टीवी चल रहा है जोकि नहीं होना चाहिए, वे टीवी और एसी को सिर्फ रिमोट से बंद करके चले जाते हैं, तेजी से चालू करने पर स्टैंडबाय मोड में रहती हैं और ज्यादा बिजली कंज्यूम करते रहती हैं। ऐसे में आपको उनको पूरी तरह से बटन या एमसीबी से बंद करना चाहिए।

Reduce Electricity Bill Tips: पुराने बल्ब हटा कर कम वॉट की एलईडी लगाएं

पुराने सीएफएलएस और फिलामेंट काफी ज्यादा बिजली की खपत करते हैं इसलिए ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम ना हो इसके लिए आप पुराने एलईडी बल्ब को बदलें और रोशनी को भी बचाएं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 15 वॉट सीएफएल 66.5 घंटे बाद एक यूनिट खर्च करता है।

इन सभी टिप्स को अपनाकर आप बिजली का बिल कम कर सकते हैं और घर के सभी गैजेट्स का प्रयोग लिमिट में यूज कर अपने पैसे की बचत कर सकते हैं।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

 

Exit mobile version