Elon Musk: सोशल मीडिया कंपनी Twitter खरीदने के बाद अब एलन मस्क जल्द शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok के भी मालिक बन सकते हैं। अब से ट्विवटर के बादशाह रहे एलन मस्क टिकटॉक को भी खरीदने का प्लान कर रहे हैं। जिसके बाद अब Elon Musk का टिकटॉक भी होगा।
एलन मस्क ने 2022 में ट्विटर को खरीद लिया था और अब चीन की सरकार एलन मस्क को TikTok बेचने के बारे में सोच रही है। Twitter से TikTok तक रहे एलन मस्क को किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं, चलिए जानते है क्या है पूरी खबर
Elon Musk: TikTok खरीदने का प्लान
चीन की सरकार चाहती है कि TikTok के अमेरिका ऑपरेशंस को एलन मस्क खरीद लें, ताकि इस ऐप को ठीक से चालू रखा जा सके। चीन किसी भी स्थिति में टिकटॉक को बंद करने की मूड में नजर नहीं आ रही है। चीन को कहीं ना कहीं अमेरिका से डर सता रहा है। चीन की सरकार ने TikTok को बेचने का ये इमरजेंसी प्लान इसलिए तैयार किया है, क्योंकि अमेरिका में उस पर बैन की तलवार लटक रही है। इस बैन से बचने के लिए ही चीन आनन-फानन में इसको बेचने की तैयारी कर रहा है।
Elon Musk: सुप्रीम कोर्ट का फैसला
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला TikTok के लिए मुसीबत बन गया है औरCNBC की खबर के मुताबिक TikTok की मालिक ByteDance को 19 जनवरी तक फैसला लेना है। ये कदम एहतियातन जल्दी भी उठाया जा सकता है।
19 जनवरी के बाद लगेगा जुर्माना
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 19 जनवरी के बाद TikTok को सपोर्ट करने वाली थर्ड पार्टी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स पर जुर्माना लगेगा। इसके बाद ही टिकटॉक पर से बैन हटाया जा सकता है।
लगते हैं जासूसी के आरोप
अमेरिका में TikTok के ऑपरेशंस और प्रैक्टिस को लेकर सवाल उठते रहे हैं और उस पर लोगों का डेटा चीन की सरकार के साथ शेयर करने के आरोप हैं। इसलिए टिकटॉक पर कई देशों ने बैन लगा दिया है। इसलिए अब चीन को लगता है कि कोई भी टिकटॉक को लेने वाला नहीं है। इसलिए कोई भी टिकटॉक को नहीं लेता था।