Home गैजेट्स FASTag Updates: फास्टटैग को लेकर बड़ा अपडेट, जल्दी करें ये काम, नहीं...

FASTag Updates: फास्टटैग को लेकर बड़ा अपडेट, जल्दी करें ये काम, नहीं तो लगेगा दोगुना Toll Tax

FASTag Updates: फास्टटैग को लेकर एक बड़ा अपडे्ट आया है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, आइए जानते हैं

FASTag Updates
FASTag Updates

FASTag Updates: 1 अगस्त यानी कि आज से कई नियमों में बदलाव किया है और इनमे बैंक के क्रेडिट कार्ड से लेकर FASTag के नियम को भी शामिल किया हैं और ऐसे में अगर आपके पास भी गाड़ी है तो, तो नए नियम के बारे में बताने जा रहे हैं..

FASTag का नया नियम

FASTag को लेकर नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं और बता दें कि यह नियम वैसे तो पहले से लागू किया हुआ हैं। फिर भी अक्टूबर में फास्टैग की KYC वाला नियम नया है और उसका 1 अगस्त से पालन किया हुआ है।

NPCI के दिशा-निर्देश

NPCI ने KYC को लेकर भी नई गाइडलाइंस जारी की है और इसके बाद फास्टैग यूजर्स को इन नियम के तहत कुछ काम करने होंगे। बता दें कि लास्ट डेट तक नियम ना मानने पर फास्टैग को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। और फिर परेशानी

KYC के नई गाइडलाइंस

FASTag ब्लैकलिस्ट होने पर, वह टोल प्लाजा पर काम नहीं करेगा। इसलिए ऐसे में आपको टोल प्लाजा पर डबल टोल की पेमेंट तक करनी पड़ सकती है। चलिए जानते है आइए नए नियम के बारे में जानते हैं…

ब्लैकलिस्ट के नुकसान

FASTag, एक रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडेंटीफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी पर काम करता है और इसे व्हीकल की विंड स्क्रीन पर चिपकाया जाता है। इसके. जब भी व्हीकल टोल प्लाजा पर पहुंचता है, तो सिस्टम टोल की रकम को ऑटोमैटिकली काट लेता है।

31 अक्तूबर 2024 जरूर अपडेट करा लें

कस्टमर के लिए जरूरी है कि वह KYC डिटेल्स को 31 अक्तूबर 2024 तक जरूर अपडेट कर लेना चाहिए।

KYC करें अपडेट

तीन साल पुराने FASTag यूजर्स को अपना KYC अपडेट करना होगा और इसके अलावा व्हीकल की आगे और पीछे का फोटो अपलोड करना होगा।

पुराने फास्टैग

अगर आपका FASTag साल पुराना है, तो उसे रिप्लेसमेंट कराना पड़ सकता है और आपको नया फास्टैग लेना होगा, क्योंकि 5 साल पुराना FASTag नहीं चलेगा और 1 अगस्त से जरूरी है कि हर एक FASTag किसी एक मोबाइल नंबर से कनेक्टेड हो।

FASTag के साथ व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और चैसिस नंबर को लिंक करना होगा। सभी जरूरी व्हीकल डिटेल्स आपको पेश करनी होगी। तभी ये प्रोसेस कम्पलीट होगा।

नई कार खरीदने वाले मालिक के लिए जरूरी है कि वह 90 दिन के अंदर अपने FASTag को अपडेट करा ले। यह उन सभी मालिकों के लिए जरूरी होगा।

यह भी पढे- http://Google Pixel 8 Discount: बंपर डिस्काउंट, Flipkart पर Pixel 8 पर छप्परफाड़ बचत, पूरे 6000 रूपये का मिलेगा फायदा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version