Home गैजेट्स Flipkart Winter Fest 2023: सुपरसेल, आधी कीमत में मिल रहे बड़ी कंपनियों...

Flipkart Winter Fest 2023: सुपरसेल, आधी कीमत में मिल रहे बड़ी कंपनियों के स्मार्ट टीवी! 55 इंच तक के टीवी पर छूट का धमाका

Flipkart Winter Fest 2023: फ्लिपकार्ट पर विंटर सेल चल रही है और इस सेल में Smart Tv मॉडल्स पर बंपर छूट दी जा रही है, एक से बढ़कर एक आइटम आप यहां से खरीद सकते हैं।

Flipkart Winter Fest 2023: स्टॉक को खत्म करने के लिए इन दिनो कई ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जमकर सेल चल रही है। इलेक्ट्रिक अप्लाइेंसस हो या होम अप्लाईसेंस भारी भरकम छुट के साथ आप इनको घर पर ला सकते हैं, इनको अपना बना सकते हैं। अगर आप भी नये साल से पहले अपने घर पर बड़ा टीवी खरीदने का प्लान कर रहें तो हमारी आज की ये खबर आपके लिए बड़े काम की होने वाली हैं। बता दें कि सेल में एक से बढ़कर एक ऑफर हैं तो चलिए इस विंटर फेस्ट में क्या है खास, आइए जानते हैं..

Motorola Envision X

55 इंच वाले इस स्मार्ट टीवी मॉडल को 74 फीसदी की छूट के बाद 30,999 रुपए (एमआरपी 1,19,980 रुपए) में बेचा जा रहा है। Motorola Envision X Features की बात करें तो इस मोटोरोला टीवी में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 20 वॉट साउंड आउटपुट के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज भी शामिल है।

Blaupunkt Quantum Dot

43 इंच वाले इस मॉडल को फ्लिपकार्ट सेल में 29 फीसदी की छूट के बाद 23,999 रुपए (एमआरपी 33,999 रुपए) में बेचा जा रहा है। Blaupunkt Quantum Dot Features की बात करें तो इस स्मार्ट टीवी में बढ़िया साउंड के लिए 50 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है, साथ ही ये टीवी Netflix, Prime Video और Disney+Hotstar जैसे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा।

Mi X Series

37 फीसदी की छूट के बाद 43 इंच वाले इस स्मार्ट टीवी मॉडल को 26,999 रुपए (एमआरपी 42,999 रुपए) में बेचा जा रहा है। Mi X Series Features की बात करें तो इस टीवी में 4K डॉल्बी विजन, एचडीआर 10, डॉल्बी ऑडियो, DTS X, 2 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मिलेगी।

इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑनलाइन ऑफर की डिटेल को चेक कर सकते हैं साथ ही इन पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है, ये भी जान सकते हैं। आपको बता दें कि मिलने वाली ये ऑफर नये साल तक है इसलिए जितना जल्दी हो आप इसका फायदा उठा सकते हैं।

ये भी पढ़े- http://WhatsApp Updates 2023: व्हाट्सऐप से इस साल जुड़े ये 5 नए फीचर्स, यूजर्स का बदला एक्सपीरिएंस

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version