Free Offer On Jio 8th Anniversary : जियो के 8 साल पूरे होने पर, अंबानी का करोड़ों Jio यूजर्स को ‘फ्री’ तोहफा, कमाल है भई

Free Offer On Jio 8th Anniversary : जियो देश की नंबर-1 टेलिकॉम कंपनी है, और समय-समय पर शानदार ऑफर के साथ काफी कुछ फ्री में भी देती है।

Free Offer On Jio 8th Anniversary : जियो देश ही दुनिया में अपना मुकाम हासिल कर चुकी है। गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों का कभी सपना हुआ करता था फोन को यूज करने का। उसे अगर किसी ने साकार करके दिखाया है तो वो है जियो..जियो देश में टॉप लेवल की कंपनी है। रिचार्ज से लेकर फोन लो रेंज के हो या फिर हाई रेंज के सबके लिए बेस्ट मानी जाती है, कंपनी को काम करते हुए पूरे 8 साल होने वाले है इसी उपलक्ष्य में अंबानी फ्री ऑफर कर रही है। मुकेश अंबानी ने इस मौके पर यूजर्स को ‘फ्री’ गिफ्ट दिया है, क्या है वो गिफ्ट चलिए जानते हैं..

Free Offer On Jio 8th Anniversary : Jio को पूरे हुए 8 साल

मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी को 8 साल पूरे हो गए, इस खुशी में कंपनी यूजर्स को फ्री गिफ्ट दे रही है। बता दे कि जियो एनिवर्सरी ऑफर के (Jio 8th Anniversary Offer) तहत यूजर्स को Zomato और Ajio के स्पेशल वाउचर्स दिए जाएंगे

Free Offer On Jio 8th Anniversary : ऑफर डिटेल

इसमें मिल रही सुविधाओं की बात करें तो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 10GB डेटा वाउचर, 175 रुपये की कीमत वाले 10 OTT ऐप्स, 3 महीने की Zomato Gold मेंबरशिप और 500 रुपये की छूट वाला AJio वाउचर मिलेगा

Free Offer On Jio 8th Anniversary : ऐसे उठाएं फायदा

जियो के 899 रुपये, 999 रुपये और 3599 रुपये वाले प्लान के साथ ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है और इसमे कई चीजें ऐसी दी गई है जब कंपनी के कई शानदार प्लान का फायदा आप सभी उठा सकते हैं।

Free Offer On Jio 8th Anniversary : Jio 899 Plan

जियों के इस प्लान की बात करें तो इसमें 90 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, 20GB एक्स्ट्रा डेटा और प्रतिदिन 100SMS दिए जाएंगें।

Free Offer On Jio 8th Anniversary : Jio 999 Plan

जियो के इस प्लान की बात करें तो 999 रुपये वाले इस प्लान में 899 रुपये वाले सभी बेनिफिट्स मिलेंगे, अंतर इतना है कि ये प्लान 98 दिनों की वैधता के साथ मिलेगा और इसमे दूसरे अन्य सुविधाओं का भी आप यूज उठा पाएंगे।

Free Offer On Jio 8th Anniversary : Jio 3599 Plan

365 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में डेली 2.5GB डेटा, हर रोज 100SMS और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का फायदा मिलेगा। आपको बता दें कि आप सभी इस ऑफर का फायदा 10 सितंबर तक उठाया जा सकता है।

ये भी पढ़े- http://WhatsApp Online Fraud: इन सिक्योरिटी फीचर्स को अपनाकर बच सकते हैं WhatsApp के ऑनलाइन फ्रॉड से, ऐसे करे सेट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles