Home गैजेट्स Gadgets Gifts For New Year 2024: नये साल पर ये गैजेट्स गिफ्ट...

Gadgets Gifts For New Year 2024: नये साल पर ये गैजेट्स गिफ्ट देकर करें अपनों को खुश, बजट फ्रेंडली हैं ये सब

Gadgets Gifts For New Year 2024: नये साल पर आप अपनों को कम बजट में बढ़िया गैजेट्स गिफ्ट देकर खुश कर सकते हैं

Gadgets Gifts For New Year 2024
Gadgets Gifts For New Year 2024

Gadgets Gifts For New Year 2024: नया साल बस मानो आ ही गया है। नये साल की खुशियां मनाने के लिए लोग घर में, बाहर में पार्टी भी रखते हैं। इस दिन को बड़ी खुशी और धूमधाम के साथ मनाया जाता है क्योंकि यह साल का पहला दिन होता है। ऐसे में लोग एक दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं आप भी अपनों को गिफ्ट्स देकर खुश कर सकते हैं, आइए जानते हैं क्या हो सकते हैं ये विकल्प

Gadgets Gifts For New Year 2024: ये हैं बेहतर ऑप्शन

1. SmartWatch

इन दिनो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर 1000 रूपये तक के बजट में आपको घड़ियां मिल जाएगी और इन घडि़यों में बोट कंपनी समेत कई दूसरी ब्रांड शामिल है इनको आप नये साल पर अपने खास को गिफ्ट कर सकते हैं।

2. डेस्क लैंप

LED डेस्क लैंप भी रोज काम में आने वाली चीज है ये अक्सर पढ़ने वालो के साथ ऑफिस जाने वाले लोगों को काम आते हैं। आपको ऑनलाइन बजट अनुसार कई LED लैंप्स में स्टाइलिश डिजाइन मिल जाएंगे। गिफ्ट के लिए ये भी बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

3. पॉवर बैंक

फोन की खराब बैटरी से बार-बार परेशानी ना हो, इसके लिए आप पावर बैंक गिफ्ट कर सकते हैं। एक पावर बैंक रोज काम आने वाली बेहद जरूरी गिफ्ट है। 1000 रूपये की रेंज के अंदर आपको बेहतर कंपनी के पावर बैंक मिल जाएंगे।

4. ब्लूटूथ इयरफोन

नेक ब्लूटूथ ईयरफोन सिर्फ ट्रेंड में ही नहीं ब्लकि आज की पहली जरूरत है। ये सबके काम आने वाली बेहद ही जरूरी चीज है। ईयरफोन को लेकर आपको परेशान रहने की जरूरत नहीं है। पूरे दिन कॉल्स पर रहने वाले और म्यूजिक सुनने वालों के लिए ये एक बढ़िया गिफ्ट ऑप्शन है।

5. ईअरबड्स

बार-बार जेंब से फोन निकाल कर ना सुनना पड़े इसके लिए आप ईअरबड्स को काफी काम के होते हैं। आप नजदीकी स्टोर या फिर ऑनलाइन भी इनको बुक कर सकते है और गिफ्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। मात्र 500 रूपये से शुरू होकर आप इसे किसी कीमत के ले सकते हैं।

और पढ़े- http://WhatsApp Unblocking: क्या गर्लफ्रेंड ने वॉट्सऐप पर कर दिया ब्लॉक तो ऐसे करें खुद को अनब्लॉक, बन जाएगा काम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version