Home गैजेट्स Gas Geyser VS Electric Geyser: इंस्टेंट इलेक्ट्रिक गीजर और गैस वाले में...

Gas Geyser VS Electric Geyser: इंस्टेंट इलेक्ट्रिक गीजर और गैस वाले में कौनसा बेस्ट है, जानें फायदे- नुकसान

Gas Geyser VS Electric Geyser: गीजर खरीदते समय अब आपको कन्फ्यूज होने की जरूरत नहीं है। गैस गीजर और इलेक्ट्रिक गीजर के फायदे-नुकसान अगर आपको पता हैंं तो

Gas Geyser VS Electric Geyser: सर्दियों के इस मौसम में गीजर की जरूरत होती है। नहाने से लेकर रसोई के सभी कामों में आपको गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। पर कहीं ना कहीं आपको ये भी फिक्र रहती है कि बिजली का बिल ज्यादा ना आ जाए। आपकी परेशानियों को देखते हुए आज हम अपने लेख में घर के लिए गीजर की च्वाइस लेकर आए हैं। कि आप ये कौन सा खरीदना आपके लिए उपयुक्त है पर तय नहीं कर पा रहे कि गैस गीजर और इलेक्ट्रिक गीजर में से कौनसा गीजर बढ़िया रहेगा तो ये जानकारी आपके लिए है

गैस गीजर और इलेक्ट्रिक गीजर

यहां जानें आपके लिए गैस गीजर और इलेक्ट्रिक गीजर में से कौन-सा गीजर बढ़िया रहेगा।

बजट और जरूरत

इलेक्ट्रिक और गैस दोनों तरह के गीजर के अपने-अपने फायदे और नुकसान होते हैं, लेकिन आपके लिए कौन सा गीजर बेस्ट रहेगा, ये आपकी जरूरतों और बजट पर डिपेंड करता है

इलेक्ट्रिक गीजर के फायदे

इलेक्ट्रिक गीजर की बात करें तो ये कम कीमत में खरीदा जा सकता है, गीजर की मेंटेनेंस आसान, कोई ज्वलनशील पदार्थ नहीं बिजली होती है तो इसे आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इलेक्ट्रिक गीजर के नुकसान

इलेक्ट्रिक गीजर की बात करें तो इसे पानी को गर्म होने में समय लगता है, लिमिटेड पानी ही गर्म कर सकते हैं, इसके इस्तेमाल से बिजली बिल ज्यादा आ सकता है। इसलिए आप इन सब नुकसानों से सावधान रहें।

गैस गीजर के फायदे

गैस गीजर की बात करें तो ये पानी को तुरंत गर्म कर देता है, एक बार में ज्यादा पानी गर्म कर सकता है, इस्तेमाल से बिजली का बिल कम आता है

गैस गीजर के नुकसान

गीजर की कीमत ज्यादा होती हैं, मेंटेनेंस में ज्यादा खर्च, ज्वलनशील पदार्थ होते है। इसलिए आपको गैस के गीजर से भी सावधान रहना होगा।

यह भी पढ़े- Cheap Geyser For Winter: 3000 रुपये से कम में गीजर खरीदने का शानदार मौका, ऐसे होगी डील

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version