Google ने Android यूज़र्स के लिए पेश किए 4 नए फीचर्स,सेकंडों में करेगा गाने की पहचान और फोटो में आएगी आवाज़

गूगल ने एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए खास फीचर्स का ऐलान कर दिया है.इस फीचर्स की खास बात ये है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए अब आपके पास पिक्सल फोन का होना जरूरी नहीं है.

Google ने एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए नई खुशखबरी दी है. कंपनी ने खास चार नए फीचर की घोषणा की है.ये फीचर पहले केवल गूगल पिक्सल मॉडल तक सीमित थे लेकिन अब ये बाकी एंड्रॉयड के लिए भी आए हैं.आपको बता दें कि गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में डिटेल में बताया है कि कौन से नए फीचर पेश किए गए हैं और उनसे लोगों की लाइफ कैसे आसान हो जाएगी.आइए जानें इन नए फीचर्स के बारे में विस्तार से

TalkBack, Android’s Screen Reader: गूगल द्वारा ये फीचर खास उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो लोग कम दृष्टि वाले हैं या नहीं देख पाते हैं .ये फीचर डिवाइस पर जेमिनी मॉडल का इस्तेमाल करके फोटो की सारी जानकारी ऑडियो के रूप में सुना देगा.

Music के लिए Circle to Search:इस फीचर की मदद से आप किसी भी गाने को ऐप्स स्विच किए बिना तुरंत सर्च कर सकते हैं.चाहे वह आपके फोन से बजने वाला गाना हो या आपके आस-पास के स्पीकर से बजने वाला म्यूजिक हो.फोन पर इस फीचर को एक्टिव करने के लिए बस होम बटन या नेविगेशन बार को देर तक दबाए रखना होगा.

ये भी पढ़ें-WhatsApp Meta AI: वॉट्सऐप पर नीला गोला देख ना हो कंफ्यूज, Meta AI की इस फीचर को जान बन जाएंगे दीवाना

Listen to pages in Chrome: ये फीचर खासकर उन लोगों के लिए है जो पढ़ने के बजाय सुनना ज्यदा पसंद करते हैं. अब आप इस फाचर को इस्तेमाल कर क्रोम में पेज को सुन सकते हैं.इसमें आप साउंड की अलग-अलग टाइप और अपने सुनने की स्पीड को सेलेक्ट कर सकते हैं साथ ही भाषा भी सेलेक्ट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-Phone Under Rs 7000: 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले ये 5 फोन 7000 रुपये की कीमत से है कम, जानें इनकी फीचर्स

Offline Maps WearOS: आप Wear OS के माध्यम से Google मैप पर ऑफलाइन मैप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब फ़ोन पर डाउनलोड किए गए मैप का एक्सेस आपकी घड़ी आपके ले सकती है. जब आप फिर से ऑनलाइन हों तो दो नए शॉर्टकट आपको अपनी आवाज से रास्ता खोजने की सुविधा देते हैं.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles