
Google Pixel : सभी फोन को टक्कर देने और सबकी बैंड बजाने अब दस्तक दे रहा है बहुत जल्द गूगल का Google Pixel 9th एडिशन. बता दें अभी हाल ही में Google For India 2023 का 9वां एडिशन इवेंट हुआ है, जिसके अंदर गूगल ने अपने इस नए पिक्सल सीरीज़ स्मार्टफोन लॉन्च करने का ऐलान किया है.
बता दें गूगल ने जानकारी दी है की यह स्मार्टफोन नए साल यानि 2024 की मार्केट में पेश कर दिया जायेगा. गूगल ने ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम उन्होंने मेक इन इंडिया के तौर पर उठाया है. इस गूगल पिक्सल 9th एडिशन की पिक्चर भी सोशल मीडिया पर लीक हुई है. जिसको लोग अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे है.
Google Pixel Smartphone Details
अभी हाल ही में गूगल द्वारा गूगल पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो फोन को इंडिया में पेश किया गया है. जिसको लोग काफी पसंद कर रहे है. इसके फीचर्स और इसकी सिक्योरिटी को लेकर काफी खासा फीचर्स इसमें दिए गए है. कीमत की अगर जानकारी दे तो आपको बता दें Google Pixel 8 की शुरुआती कीमत आपको पढ़ने वाली है 75,999 रुपये तक वहीं इसके अलावा Google Pixel 8 Pro की कीमत रखी है 1,06,999 रुपये.
Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro Features
दोनों गूगल के एडिशन के फीचर्स की जानकारी दे तो आपको बता दें गूगल पिक्सल 8 में आपको मिल रही है 6.2 इंच की FHD+ Acuta OLED Display, जो 60Hz से 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली है. वही 8 पिक्सल 8 एडिशन का कैमरा मैन दिया गया है 50MP वाला. इसके अलावा इसके फ्रंट में 12MP फ्रंट कैमरा दिया है. इंटरनल स्पेस इसमें 8GB RAM और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा.
बात अगर गूगल पिक्सल 8 प्रो की करें तो इसमें आपको 6.7 इंच की Super Acuta FHD+ डिस्प्ले दी जा रही है. जो 60 120Hz (LTPO) रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है. इसका मैन कैमरा भी आपको 50MP का दिया जा रहा है. बाकी के दो अन्य बैक साइड कैमरे इसके 48MP + 48MP के है. सेल्फी लेने के लिए इसमें सेल्फी कैमरा 10.5MP का दिया है. स्टोरेज इसका रहने वाला है 12GB RAM और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ.
108MP मैन कैमरे के साथ Realme 10 Pro का धाकड़ बॉडी वाला फोन लॉन्च, जानें कीमत
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे